क्षेत्र पंचायत प्रमुख के रिक्त पद पर चुनाव का कार्यक्रम घोषित,19 अक्टूबर को नामांकन, मतदान 21 को

क्षेत्र पंचायत प्रमुख के रिक्त पद पर चुनाव का कार्यक्रम घोषित,19 अक्टूबर को नामांकन, मतदान 21 को

इटावा, अमृत विचार। जिले के चकरनगर ब्लाक में रिक्त क्षेत्र पंचायत प्रमुख के पद पर उप निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया है।इस पद के लिए 19 अक्टूबर को नामांकन पत्र दाखिल ‌होंगे। आवश्यकता पड़ने पर 21 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा। पंचायत चुनावों के बाद चकरनगर में सपा नेता शिवकिशोरी यादव की पत्नी सुनीता …

इटावा, अमृत विचार। जिले के चकरनगर ब्लाक में रिक्त क्षेत्र पंचायत प्रमुख के पद पर उप निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया है।इस पद के लिए 19 अक्टूबर को नामांकन पत्र दाखिल ‌होंगे। आवश्यकता पड़ने पर 21 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा।

पंचायत चुनावों के बाद चकरनगर में सपा नेता शिवकिशोरी यादव की पत्नी सुनीता देवी को क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित किया गया था। अगस्त के महीने में क्षेत्र पंचायत के कुल 44 सदस्यों में से 38 ने क्षेत्र पंचायत प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर अपने अपने शपथ पत्र जिलाधिकारी को सौंपे। जिलाधिकारी ने 8अगस्त को क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर विचार के लिए सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक आहुत की। बैठक से पहले ही सुनीता देवी ने अपनार त्यागपत्र जिला पंचायत अध्यक्ष को सौंप दिया। उनका त्यागपत्र स्वीकृत होने के बाद से ही यह पद रिक्त हो गया था।

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश राय ने उप निर्वाचन का सार्वजनिक नोटिस जारी किया है। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन 19 अक्टूबर को 11 बजे पूर्वान्ह से 03 बजे अपरान्ह तक दिए जा सकेंगे। नामांकन पत्रो के परीक्षण का काम क्षेत्र पंचायत मुख्यालय में अपरान्ह 03 बजे से होगा। नाम वापसी 20 अक्टूबर को 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक हो सकेगी। मतदान क्षेत्र पंचायत मुख्यालय में 21 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे के बीच होगा।

ये भी पढ़ें-अरमानों पर पानी : पहले आत्मनिर्भर बनाने का दिया संदेश फिर छीन लिया रोजगार