बरेली कॉलेज में रंगरलियां मनाते पकड़े गए युवक-युवती, चीफ प्रॉक्टर के पास पहुंचा मामला
बरेली,अमृत विचार। बरेली कॉलेज में एक युवक-युवती रंगरलिया मनाते नजर आए, जिसके बाद कालेज के स्टाफ ने इसकी सूचना एक टीचर को दी। इसके बाद मामला चीफ प्रॉक्टर के पास पहुंच गया। हालांकि दोनों से पूछताछ की जा रही है। ये भी पढ़ें:-बरेली: फंदे से लटका मिला टीचर का शव, हत्या की आशंका एक स्टाफ …
बरेली,अमृत विचार। बरेली कॉलेज में एक युवक-युवती रंगरलिया मनाते नजर आए, जिसके बाद कालेज के स्टाफ ने इसकी सूचना एक टीचर को दी। इसके बाद मामला चीफ प्रॉक्टर के पास पहुंच गया। हालांकि दोनों से पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें:-बरेली: फंदे से लटका मिला टीचर का शव, हत्या की आशंका
एक स्टाफ ने बताया कि दाेनों बरेली कॉलेज में लाइब्रेरी के सामने काफी देर से एक युवक- युवती बैठे हुए थे। तीन घंटे से वह दोनों बातें कर रहे थे।इस दौरान लड़के ने लड़की के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। लाइब्रेरी के सामने इस दोनों की हरकतें स्टाफ काफी देर से देख रहा रहा। उन्होंने इसकी सूचना एक टीचर को दी।
टीचर ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
दोनों अपने आप को भाई बहन बताने लगे।दोनों को चीफ प्रॉक्टर ऑफिस में ले जाता गया।फिलहाल दोनों के नाम पता नोट कर उनसे पूछताछ की जा रही है।लड़का संजय नगर का बताया जा रहा है वहीं लड़की बरेली कॉलेज में बीबीए की छात्रा बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें:-बरेली कॉलेज में लगा प्रशिक्षण स्वरोजगार कैंप, पांच दिन चलेगा ट्रेनिंग प्रोग्राम