बरेली: फीकी रहेगी आशा कार्यकत्रियों की इस बार की दीवाली, नहीं मिला लंबे समय से भुगतान

बरेली: फीकी रहेगी आशा कार्यकत्रियों की इस बार की दीवाली, नहीं मिला लंबे समय से भुगतान

बरेली,अमृत विचार। लंबे समय से मानदेय नहीं मिलने और मोबाइल वितरित न किए जाने से परेशान आशा वर्कर यूनियन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान शहर के चौकी चौराहे के पास सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में इकट्ठी हुईं आशा वर्कर्स ने नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को लेकर जोरदार …

बरेली,अमृत विचार। लंबे समय से मानदेय नहीं मिलने और मोबाइल वितरित न किए जाने से परेशान आशा वर्कर यूनियन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान शहर के चौकी चौराहे के पास सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में इकट्ठी हुईं आशा वर्कर्स ने नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। जिसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

ये भी पढ़ें:-बरेली: डेंगू-मलेरिया से निपटने को स्वास्थ विभाग तैयार, बनाया गया अलग वार्ड

आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं आशा वर्कर्स
इस दौरान आशा वर्कर्स ने बताया कि लंबे समय से मानदेय का भुगतान नहीं होने की वजह से वह आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं। इसको लेकर वह अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बताया कि दीपावली का त्योहार करीब आ चुका है लेकिन मानदेय नहीं मिलने से उसके सामने संकट खड़ा हो गया है।

सीएमओ पर गाली गलौच का आरोप
आशा कार्यकत्रियों ने कहा अगर मानदेय के भुगतान के साथ उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो उनके परिवारों में दिवाली का जश्न फीका रह जाऐगा। वहीं आशा वर्कर्स यूनियन की जिलाध्यक्ष शिववती साहू ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए उनके मानदेय की धनराशि में गोलमाल करने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें:-बरेली: स्मार्ट सिटी की सड़कें खुलेआम दे रहीं मौत का दावत, जिम्मेदार बने अनजान