बरेली: डेंगू-मलेरिया से निपटने को स्वास्थ विभाग तैयार, बनाया गया अलग वार्ड

बरेली: डेंगू-मलेरिया से निपटने को स्वास्थ विभाग तैयार, बनाया गया अलग वार्ड

बरेली, अमृत विचार। जिले में डेंगू और मलेरिया ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है। जिसेसे निपटने के लिए जिला अस्पताल प्रबंधन तैयार है। ये भी पढ़ें:-बरेली: स्मार्ट सिटी की सड़कें खुलेआम दे रहीं मौत का दावत, जिम्मेदार बने अनजान शहर में मामले कम  हालांकि गनीमत है कि शहर में  डेंगू मलेरिया के केसेस …

बरेली, अमृत विचार। जिले में डेंगू और मलेरिया ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है। जिसेसे निपटने के लिए जिला अस्पताल प्रबंधन तैयार है।

ये भी पढ़ें:-बरेली: स्मार्ट सिटी की सड़कें खुलेआम दे रहीं मौत का दावत, जिम्मेदार बने अनजान

शहर में मामले कम 
हालांकि गनीमत है कि शहर में  डेंगू मलेरिया के केसेस अभी कम है। फिलहाल, जिला अस्पताल में मलेरिया व डेंगू निपटने के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है। इसमें मरीजों की सभी जांच कराने के बाद उसको भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है। सीएमएस डॉक्टर मेघ सिंह ने बताया कि डेंगू और मलेरिया से निपटने के लिए जिला अस्पताल ने मजबूत इंतजाम किए हैं।

ऐसे मरीजों की जांच के बाद उन्हें वार्ड में भर्ती कराया जाता है। उसके3 बाद उनका इलाज शुरू किया जाता है।अभी करीब आठ मरीज डेंगू के जिला अस्पताल में भर्ती हैं।जिनका इलाज किया जा रहा है। सभी की हालत में काफी सुधार है।

ये भी पढ़ें:-बरेली: मंदिर में महंत को बंधक बनाकर हजारों की लूट, पीतल का घंटा व मूर्ति भी नहीं छोड़ी