बरेली: बाइक से छिटककर दो साल का मासूम सड़क पर गिरा, ट्रक ने कुचला
बरेली/फरीदपुर, अमृत विचार। फरीदपुर-बीसलपुर रोड पर रविवार की दोपहर अनियंत्रित गति से दौड़ रहे ट्रक ने मासूम की जिंदगी छीन ली। ट्रक ने बाइक को इतनी जबर्दस्त टक्कर मारी कि बाइक पर बीच में बैठा दो साल का मासूम छिटककर सड़क पर जा गिरा और ट्रक के पहिए के नीचे कुचल गया। हादसे में उसकी मौके पर …
बरेली/फरीदपुर, अमृत विचार। फरीदपुर-बीसलपुर रोड पर रविवार की दोपहर अनियंत्रित गति से दौड़ रहे ट्रक ने मासूम की जिंदगी छीन ली। ट्रक ने बाइक को इतनी जबर्दस्त टक्कर मारी कि बाइक पर बीच में बैठा दो साल का मासूम छिटककर सड़क पर जा गिरा और ट्रक के पहिए के नीचे कुचल गया। हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गई। बाइक भी ट्रक के नीचे आग गई। इससे बाइक सवार के साथ उसकी भाभी भी चोटिल हो गईं। घटना के बाद आरोपी चालक फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: दूसरे दिन 65 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी पीईटी परीक्षा, प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में हुई संपन्न
फरीदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिशीपुरा निवासी वीर सिंह पुत्र धर्मपाल रविवार दोपहर भाभी चंदा देवी पत्नी नोनीराम और दो साल के भतीजे अंकित के साथ बाइक से फरीदपुर आए था। अंकित बाइक पर बीच में बैठा था। फरीदपुर से सामान खरीदने के बाद वीरसिंह बाइक से भाभी के साथ घर लौट रहे थे। जैसे ही बाइक कस्बे के बीसलपुर रोड पर पहुंची, तभी पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी।
अंकित छिटककर सड़क पर जा गिरा और इतने में उसके ऊपर ट्रक का पहिया उतर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी पर नोनीराम भी आ गए। बताया कि उसके दो पुत्र हैं। 5 वर्षीय पुत्र ननिहाल गया था। दूसरा पुत्र पत्नी के साथ आया था। बच्चे की मौत ने दंपति को झकझोर दिया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: जच्चा-बच्चा विशेषज्ञ डॉक्टरों ने इन्फर्टिलिटी की समस्या पर किया विचार विमर्श