स्वास्थ्य मेला : 428 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दी गई सलाह

अमृत विचार, गोरखपुर। गुरु गोरखनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बालापार गोरखपुर स्थिति महंत दिग्विजयनाथ आयुर्वेद चिकित्सालय एवम दिग्विजयनाथ आयुर्वेद चिकित्सालय गोरखनाथ, गोरखपुर के सौजन्य से एक बृहद स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया । स्वास्थ्य शिविर में आयुर्वेद चिकित्सकों ने सैकड़ों मरीजों की परामर्श दिया तथा निशुल्क दवाइयां वितरण की गई। स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन …
अमृत विचार, गोरखपुर। गुरु गोरखनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बालापार गोरखपुर स्थिति महंत दिग्विजयनाथ आयुर्वेद चिकित्सालय एवम दिग्विजयनाथ आयुर्वेद चिकित्सालय गोरखनाथ, गोरखपुर के सौजन्य से एक बृहद स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया । स्वास्थ्य शिविर में आयुर्वेद चिकित्सकों ने सैकड़ों मरीजों की परामर्श दिया तथा निशुल्क दवाइयां वितरण की गई।
स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के कुलपति मेजर जनरल डॉ अतुल बाजपेई ने किया इस मौके पर उन्होंने गुरु गोरखनाथ की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं पुष्पांजलि अर्पित की उनके साथ डॉ डी.पी. सिंह, डॉ. डी.के. सिंह, डॉ. आदित्य नारायण उपाध्याय, डॉ. पूजा तिवारी, डॉ. प्रियंका धीमान, डॉ. प्रदीप कुशवाहा , डॉ. राजीव श्रीवास्तव, डॉ रेनू गुप्ता, डॉ सरिता जयसवाल (एलोपैथ) एवं प्रबंधक जी.के. मिश्रा उपस्थित थे ।
इस अवसर पर जनरल बाजपेई ने बोलते हुए कहा की अस्पताल का उद्देश्य आम जनता तक उपलब्ध उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाओं को उपलब्ध कराना है और यह चिकित्सालय हर व्यक्ति को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है । आज के स्वास्थ्य मेले में लगभग 428 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस स्वास्थ्य मेले में बीएएमएस प्रथम वर्ष, बीएससी तृतीय बर्ष के छात्र छात्राओं एवम अस्पताल कर्मचारियों का सराहनीय योगदान से शिविर हुआ।
यह भी पढ़ें:- बरेली: SRMS में 5 जुलाई से मनाया जाएगा पांच दिवसीय स्वास्थ्य मेला