देहरादून: दीपावली में देहरादून से हावड़ा और मुजफ्फरपुर बिहार के लिए चलेंगी दो ट्रेनें

देहरादून: दीपावली में देहरादून से हावड़ा और मुजफ्फरपुर बिहार के लिए चलेंगी दो ट्रेनें

देहरादून, अमृत विचार। रेलवे बोर्ड का दीपावली पर लोगों को खास तोहफा। जिसमें रेलवे बोर्ड देहरादून से हावड़ा और देहरादून से मुजफ्फरपुर बिहार के लिए दो दीपावली स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया करेगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक देहरादून-हावड़ा दीपावली स्पेशल 20 और 27 अक्तूबर को देहरादून से संचालित की जाएगी। जबकि, देहरादून-मुजफ्फरपुर दीपावली स्पेशल ट्रेन …

देहरादून, अमृत विचार। रेलवे बोर्ड का दीपावली पर लोगों को खास तोहफा। जिसमें रेलवे बोर्ड देहरादून से हावड़ा और देहरादून से मुजफ्फरपुर बिहार के लिए दो दीपावली स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया करेगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक देहरादून-हावड़ा दीपावली स्पेशल 20 और 27 अक्तूबर को देहरादून से संचालित की जाएगी। जबकि, देहरादून-मुजफ्फरपुर दीपावली स्पेशल ट्रेन का संचालन 20 और 23 अक्तूबर को होगा।

हावड़ा-देहरादून स्पेशल ट्रेन को 21 और 28 अक्तूबर को हावड़ा से दून के लिए संचालित किया जाएगा। जबकि मुजफ्फरपुर-देहरादून दीपावली स्पेशल ट्रेन का संचालन 21 और 24 अक्तूबर को मुजफ्फरपुर से किया जाएगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि दीपावली पर्व पर यूपी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के लिए बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं। जिसके चलते देहरादून से इन राज्यों को जाने वाली तमाम ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं।

स्थिति यह है कि देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस, देहरादून-मुजफ्फरपुर राप्तीगंगा एक्सप्रेस, देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस जैसी तमाम ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची का आंकड़ा तीन सौ पार कर गया है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने देहरादून से दो दीपावली स्पेशल ट्रेनों के संचालन के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने बताया कि देहरादून से मुजफ्फरपुर के लिए संचालित ट्रेन शाम पांच बजकर 15 पर देहरादून से रवाना होगी जो हरिद्वार, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, गोंडा, मनकापुर, गोरखपुर, नरकटियागंज, चकिया होते हुए दूसरे दिन शाम साढ़े छह बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वहीं, मुजफ्फरपुर से देहरादून के लिए इसे रात साढ़े आठ बजे रवाना किया जाएगा जो दूसरे दिन 11 बजकर 20 पर देहरादून पहुंचेगी। देहरादून-हावड़ा दीपावली स्पेशल ट्रेन रात साढ़े बारह बजे देहरादून से रवाना होगी जो तीसरे दिन तड़के नौ बजकर 15 मिनट पर हावड़ा पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन को साढ़े बारह बजे दिन में हावड़ा से रवाना किया जाएगा। जो दूसरे दिन रात आठ बजे देहरादून पहुंचेगी।

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर