पुलिस का कारनामा : जांच आख्या में जीवित को दर्शाया मृत

पुलिस का कारनामा : जांच आख्या में जीवित को दर्शाया मृत

अमृत विचार, हमीरपुर । जनपद में राठ कस्बे के सिकंदरपुरा मोहल्ले का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें राठ कोतवाली के एक दरोगा ने लापरवाही की हद पार कर एक जीवित इंसान को अपनी जांच आख्या में मृत घोषित कर दिया। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी से शिकायत दर्ज कराने पहुंचे संबंधित …

अमृत विचार, हमीरपुर । जनपद में राठ कस्बे के सिकंदरपुरा मोहल्ले का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें राठ कोतवाली के एक दरोगा ने लापरवाही की हद पार कर एक जीवित इंसान को अपनी जांच आख्या में मृत घोषित कर दिया। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी से शिकायत दर्ज कराने पहुंचे संबंधित व्यक्ति के पुत्र ने अपनी व्यथा सुना मामले की शिकायत की है।

सिकंदरपुरपुरा निवासी फूलचंद्र पुत्र घरैया ने जिला स्तरीय समाधान दिवस में जिलाधिकारी चंद्रभूषण को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि राठ कस्बे के सिकंदरपुरा इलाके में स्थित उनके एक प्लाट को लेकर उसका विवाद कस्बा निवासी कृष्णकांत पुत्र रमाकांत गुप्ता से चल रहा है।

बताया कृष्णकांत उक्त प्लाट पर जबरन मकान निर्माण कर कब्जा करना किए है। मामले की शिकायत वह पिछले संपूर्ण समाधान दिवस व ऑनलाइन के जरिए कर चुका है। इस प्रकरण में राठ कोतवाली के दरोगा आशुतोष त्रिपाठी को मामले की जाँच सौंपी गई थी।

बताया जाँच अधिकारी दरोगा ने घोर लापरवाही बरतते हुए अपनी जाँच में उसके जीवित पिता को मृत दर्शाया आख्या एसडीएम को भेजी है। जबकि उनके पिता घरैया पुत्र गंगा सकुशल जीवित हैं। शिकायतकर्ता ने उच्चाधिकारियों से लापरवाह दरोगा के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें:- गजब कारनामा : आरोपी को नियम विरूद्ध गिरफ्तार करने में विवेचक फंसे

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री