हवा-हवाई दावे : परीक्षार्थियों को नहीं मिल रहीं बसें

हवा-हवाई दावे : परीक्षार्थियों को नहीं मिल रहीं बसें

अमृत विचार, हरदोई। पीईटी परीक्षार्थियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए सरकार ने रोडवेज बसों की अतिरिक्त व्यवस्था किए जाने के आदेश दिए थे, लेकिन यह आदेश सिर्फ कागजी साबित होकर रह गए। इसका नजारा शुक्रवार को रोडवेज बसस्टेशन पर दिखाई पड़ा। जहां परीक्षार्थियों को खिड़कियों के रास्ते बस में घुसना पड़ा। सरकार ने …

अमृत विचार, हरदोई। पीईटी परीक्षार्थियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए सरकार ने रोडवेज बसों की अतिरिक्त व्यवस्था किए जाने के आदेश दिए थे, लेकिन यह आदेश सिर्फ कागजी साबित होकर रह गए। इसका नजारा शुक्रवार को रोडवेज बसस्टेशन पर दिखाई पड़ा। जहां परीक्षार्थियों को खिड़कियों के रास्ते बस में घुसना पड़ा।

सरकार ने पीईटी परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए उन रूटों के लिए अलग से बसें लगाने की व्यवस्था की थी। जहां परीक्षा हो रही है, लेकिन सरकार के यह दावे हवा हवाई साबित हुए। शुक्रवार को कानपुर परीक्षाकेंद्र जाने के लिए परीक्षार्थियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। परीक्षार्थियों की संख्या के अपेक्षा बसे काफी कम थीं।

इस कारण बस में बैठने को लेकर मारामारी रही। बस पर जगह पाने के लिए जब लोगों को दरवाजे के रास्ते से बस में घुसना मुश्किल लगा, तब वह खिड़की के सहारे बसों में अपनी सीट तक पहुंच सके। इस संबंध में जब एआरएम हाकिम सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अतिरिक्त बसें लगाई गई हैं, लेकिन परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण दिक्कत आ रही है।

यह भी पढ़ें:- तैयारियां : 38 केन्द्रों पर 77280 अभ्यर्थी देंगे पीईटी परीक्षा

ताजा समाचार