सीबीएसई 2020 का परिणाम जारी, जवाहर व केन्द्रीय विद्यालयों के बच्चे आगे

लखनऊ, अमृत विचार। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है। परिणाम की विस्तृत जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है। इस संबंध में बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि इस बार 90% से अधिक छात्र-छात्राएं पास हुए है। परीक्षा के रिजल्ट में जवाहर नवोदय विद्यालय का …

लखनऊ, अमृत विचार। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है। परिणाम की विस्तृत जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है। इस संबंध में बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि इस बार 90% से अधिक छात्र-छात्राएं पास हुए है।

परीक्षा के रिजल्ट में जवाहर नवोदय विद्यालय का पास प्रतिशत सबसे अच्छा 98.70% है, इसके बाद केंद्रीय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालयों का 98.62% है। वहीं निजी स्कूलों में इस साल सबसे कम 88.22% स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए हैं। बता दें कि इस साल बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में कुल करीब 12 लाख 06 हजार 893 छात्र-छात्राओं परीक्षा दी थी।

बोर्ड के 2020 के डेटशीट के अनुसार 12वीं कक्षा की परीक्षाएं देश भर के कुल 1833 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हुई थी। बता दे कि बोर्ड की ओर से कक्षा 12 की 2020 की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी 2020 से लेकर 30 मार्च 2020 तक कराने के लिए डेटशीट जारी किया था। जिसमें से 12वीं कक्षा की मुख्य विषयों की परीक्षाएं 22 फरवरी 2020 से लेकर 30 मार्च 2020 तक आयोजित होनी थी, लेकिन कोविड-19 के चलते कई विषयों की परीक्षाएं नहीं हो पाई थी।

असेसमेंट स्कीम के आधार पर जारी हुआ परिणाम
सीबीएसई ने कक्षा 12 वीं का परिणाम सेसमेंट स्कीम के आधार पर जारी किया गया। रिजल्ट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर उपलब्ध है। जहां से सभी छात्र—छात्राएं अपना परिणाम रोल नंबर के माध्यम से चेक कर सकते हैं।

परिणाम जारी करने से पहले सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट को दी थी जानकारी
सीबीएसई बोर्ड ने 25 जून को सुप्रीम कोर्ट को 10वीं और 12वीं की पेंडिंग परीक्षाओं को कैंसिल रद्द की बात कही थी तो यह भी कहा था कि वह इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर रिजल्ट तैयार करके 15 जुलाई 2020 तक जारी करेगा। लेकिन 13 जुलाई को इंटरमीडिएट का ​परिणाम जारी कर दिया है।