बरेली: टलने लगा बाढ़ का खतरा, घटने लगा जलस्तर
बरेली, अमृत विचार। तीन दिन तक हुई बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ा था जो अब घटने लगा हैं, इससे बाढ़ का खतरा टल गया है। बाढ़ खंड की रिपोर्ट के मुताबिक नदियों का जलस्तर अभी तक करीब 15 सेंटीमीटर तक घट गया है। उम्मीद है कि अगले 24 घंटों में नदियों का जलस्तर …
बरेली, अमृत विचार। तीन दिन तक हुई बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ा था जो अब घटने लगा हैं, इससे बाढ़ का खतरा टल गया है। बाढ़ खंड की रिपोर्ट के मुताबिक नदियों का जलस्तर अभी तक करीब 15 सेंटीमीटर तक घट गया है। उम्मीद है कि अगले 24 घंटों में नदियों का जलस्तर सामान्य हो जाएगा। हालांकि रामगंगा में जलस्तर बढ़ने के चलते नदी किनारे के सुदनपुर क्षेत्र में बांध के कटान के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें – बरेली: डीआरएम कार्यालय पर आयोजित हुई प्रेम ग्रुप की बैठक
सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता राजेंद्र सिंह ने बताया कि रामगंगा नदी का जलस्तर दोपहर बाद से कम होने लगा है। पहले नदी का जलस्तर 160.940 मीटर था जो गुरुवार शाम 4:00 बजे तक घट कर 160.850 से भी कम हो गया है। अगले 24 घंटे में नदी का जलस्तर यूं ही घटता रहा तो जल्द ही सामान्य हो जाएगा। अधिकारियों द्वारा रोज नदियों के किनारे के क्षेत्रों में निरीक्षण किया जा रहा है। कुछ क्षेत्रों में खेतों में थोड़ा बहुत नदी का पानी पहुंचने की सूचना थी, लेकिन किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें – बरेली: पोस्टमास्टर जनरल संजय सिंह ने लांच किया स्पेशल डे कवर