मुरादाबाद : बेसहारा के घर में कूलर पंखे का इस्तेमाल, एसी के लोड का लगाया जुर्माना
मुरादाबाद, अमृत विचार। बिजली विभाग के खेल निराले हैं। विधवा के घर बिजली चोरी पकड़ी गई थी। विभाग ने रिपोर्ट में उसके घर एयरकंडीशनर (एसी) चलता दिखाते हुए 20,000 रुपये का जुर्माना डाल दिया। मझोला क्षेत्र में कान्हा गोशाला के पास रामदुलारी पत्नी स्व. टीकाराम का मकान है। बिजली विभाग ने 11 अक्टूबर को इस …
मुरादाबाद, अमृत विचार। बिजली विभाग के खेल निराले हैं। विधवा के घर बिजली चोरी पकड़ी गई थी। विभाग ने रिपोर्ट में उसके घर एयरकंडीशनर (एसी) चलता दिखाते हुए 20,000 रुपये का जुर्माना डाल दिया।
मझोला क्षेत्र में कान्हा गोशाला के पास रामदुलारी पत्नी स्व. टीकाराम का मकान है। बिजली विभाग ने 11 अक्टूबर को इस मोहल्ले में चेकिंग अभियान चलाया था। बिजली अधिकारियों का आरोप है कि रामदुलारी के घर सीधे चोरी करके बिजली का उपयोग किया जा रहा था। टीम ने उनके घर बिजली चोरी की जो रिपोर्ट तैयार की उसमें चोरी की बिजली से एयरकंडीशनर चलना बताया गया है। जबकि, महिला बेहद गरीब है और मेहनत मजदूरी करके किसी तरह अपने परिवार का पालन-पोषण करती है।
नगरीय विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता प्रमोद गोगानिया ने बताया कि हमने तो एसी का मात्र 183 दिन का ही जुर्माना डाला है। जबकि नियमानुसार 365 दिन का जुर्माना डालना चाहिए था। गुरुवार को उन्होंने फिर से चेकिंग रिपोर्ट देखकर बताया कि एसी नहीं कूलर चल रहा था। इसके अलावा एक पंखे और बल्व का ही जुर्माना डाला गया है। उनके घर में दो पंखे और टीवी भी चलता हुआ मिला था। उपभोक्ता को 19, 995 रुयये जमा करने पड़ेंगे।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : पीड़ित परिवार ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से लगाई न्याय की गुहार