शाहजहांपुर: लव योर आईज, सेव योर आईज के नारों से गूंजा खिरिया गांव

शाहजहांपुर: लव योर आईज, सेव योर आईज के नारों से गूंजा खिरिया गांव

शाहजहांपुर, अमृत विचार। विश्व दृष्टि दिवस पर सिंधौली के खिरिया रसूलपुर जूनियर स्कूल के बच्चों ने गांव में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। रैली का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंधौली के नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉक्टर सुदीप शुक्ला के नेतृत्व में किया गया। यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: अब महिलाओं ने किया चर्चित अंधायुग नाटक का …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। विश्व दृष्टि दिवस पर सिंधौली के खिरिया रसूलपुर जूनियर स्कूल के बच्चों ने गांव में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। रैली का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंधौली के नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉक्टर सुदीप शुक्ला के नेतृत्व में किया गया।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: अब महिलाओं ने किया चर्चित अंधायुग नाटक का मंचन

रैली को हरी झंडी दिखाकर प्रधानाचार्य इरफान अहमद ने रवाना किया। इस दौरान बच्चे लव योर आईज सेव योर आईज का नारा लगा कर लोगो को जागरूक भी कर रहे थे। मेन रोड से पूरे गांव में घूमते हुए रैली गांव के बीच में गोष्ठी में परिवर्तित हो गई।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉक्टर सुदीप शुक्ला ने कहा कि मोबाइल,इंटरनेट के दौर में आंखों की हिफाजत कर उनको स्वस्थ रखना बड़ी चुनौती है।

ऐसे में हमें समय समय पर अपनी आंखों की जांच करवाते रहना चाहिए। उन्होंने गांव के लोगों को बताया कि सरकारी अस्पतालों में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को नजर का चश्मा निशुल्क दिया जाता है। साथ ही मोतियाबिंद ऑपरेशन भी फ्री में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आंखों या सिर में भारीपन और धुंधला दिखाई देना।

आंखें लाल होना और उनसे पानी आता हो,खुजली रहती है। रंग साफ दिखाई नही देते हो, लगातार सिरदर्द की शिकायत रहने पर डॉक्टर को दिखाएं। आंखों को स्वस्थ रखने के लिए हरी सब्‍जियों, फलों, दूध और दुग्ध उत्पादों को शामिल करें। छह से आठ घंटे की आरामदायक नींद लें। रैली के दौरान डॉक्टर सलीम उल्ला खान,नेहा बाजपेई आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें शाहजहांपुर: कुंडी से लटकता मिला विवाहिता का शव, पिता ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

ताजा समाचार

यूनिसेफ ने तालिबान से किया अफगानिस्तान में लड़कियों की शिक्षा पर प्रतिबंध हटाने का आग्रह, कैथरीन रसेल बोलीं-परिणाम 'विनाशकारी' होंगे
IPL 2025: लखनऊ में इन चार मेट्रों स्टेशन से खरीदें आईपीएल की टिकट, मिल सकता है खिलाड़ियों से मिलने का मौका, जानें कैसे
Bihar Foundation Day: पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं, कहा- बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी
नकदी विवाद: दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने CJI खन्ना को सौंपी रिपोर्ट, यशवंत वर्मा पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई
IAS प्रथमेश कुमार को मिला CEO इन्वेस्ट UP का अतिरिक्त चार्ज, IAS अभिषेक प्रकाश का लेंगे स्थान
बरेली में खुदाई के दौरान सुरक्षा की नई व्यवस्था, रात को रिफ्लेक्टर और बैरिकेडिंग जाएंगे लगाए