रामपुर: उफनाई कोसी नदी , छोड़ा गया 60365 क्यूसेक पानी

रामपुर, अमृत विचार। रामनगर बैराज और लालपुर वियर से पानी डिस्चार्ज किए जाने से बुधवार को कोसी नदी उफना गई। बाढ़ के कारण मवेशियों के लिए चारे का संकट लहरा गया है और फसलें डूब गई हैं। कोसी नदी के उफनाने से ग्रामीण दहशत में हैं। तहसील बिलासपुर में स्वालेपुर से पीपलसाना को जाने वाले …
रामपुर, अमृत विचार। रामनगर बैराज और लालपुर वियर से पानी डिस्चार्ज किए जाने से बुधवार को कोसी नदी उफना गई। बाढ़ के कारण मवेशियों के लिए चारे का संकट लहरा गया है और फसलें डूब गई हैं। कोसी नदी के उफनाने से ग्रामीण दहशत में हैं। तहसील बिलासपुर में स्वालेपुर से पीपलसाना को जाने वाले मार्ग की सड़क तेज बहाव की वजह से कट गई। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ मौके का निरीक्षण करने पहुंचे।
ये भी पढ़ें- रामपुर : पूर्व मंत्री नवेद मियां आचार संहिता के मामले में हुए दोष मुक्त
बीते चार दिन से बारिश होने से कोसी नदी उफान पर है बुधवार को रामनगर बैराज और लालपुर वियर से कोसी नदी में सुबह 8 बजे 24541 क्यूसेक और रामनगर कोसी बैराज से 12824 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया। जबकि शाम छह बजे रामनगर बैराज से 7 हजार और लालपुर वियर से 16 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। लगातार पानी छोड़े जाने की वजह से कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। कोसी का जल स्तर बढ़ने से कोसी तट के निकट के गांवों में पूरे दिन बाढ़ का पानी चलता रहा। बाढ़ के कारण फसलें डूब गई हैं जिसके कारण मवेशियों के लिए चारे की दिक्कत हो रही है।
इसके अलावा धान और गन्ने की फसल तबाह हो गई है। किसानों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई है क्योंकि मानसून के दौरान बारिश नहीं हुई जिसके कारण किसानों ने धान और गन्ने की फसल को दोगुनी से अधिक लागत लगाकर पाला था। धान और गन्ने की फसल पककर तैयार हो गई थी और धान की कटाई शुरू हो गई थी लेकिन, चार दिन की बारिश में फसलें तबाह हो गईं। एक्सईएन नहर खंड सियाराम ने बताया कि 10.23 फिट पर कोसी नदी का खतरे का निशान है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम को कोसी नदी का जल स्तर 8.2 फिट पर आ गया था। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात 8 बजे कोसी नदी का जल स्तर 6.6 फिट पर पहुंच गया है। पिछले दो दिन के दौरान कोसी नदी में इतना अधिक पानी आने की वजह से सैदनगर क्षेत्र के पसियापुरा गांव का संपर्क कट गया है।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ तहसील बिलासपुर में स्वालेपुर से पीपलसाना को जाने वाला मार्ग तेज बहाव की वजह से कट जाने का जायजा लेने के लिए पहुंचे। तेज बहाव और कटान का जायजा लेने के दौरान उन्होंने स्थानीय किसानों से बातचीत की और कहा कि जेसीबी के माध्यम से मिट्टी का कार्य कराया जाए। सिंचाई विभाग और पीडब्ल्यूडी की टीम मौके का निरीक्षण करके सड़क के निर्माण का कार्य पूरा कराएं।
हाल-ए-मौसम
अधिकतम तापमान-24 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान- 19 डिग्री सेल्सियस
आद्रता- 85 प्रतिशत
वायु वेग- 6 किमी.प्रति घंटा
कोसी नदी में बुधवार की रात 8 बजे 6.6 फिट पानी पास हो रहा है। स्थिति नियंत्रण में है लेकिन, कुदरत क्या करे इस बारे में कुछ भविष्यवाणी नहीं की जा सकती। पहाड़ों पर हो रही बारिश के चलते रामनगर बैराज से पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। बाढ़ की स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है लेकिन, लोग सचेत रहें-सियाराम, एक्सईएन नहर खंड।
ये भी पढ़ें- रामपुर : डीएम ने बिलासपुर और केमरी में धान क्रय केंद्रों का लिया जायजा