यूपी पीईटी: एडमिट कार्ड की साफ कॉपी जरूरी, पहले से करा लें प्रिंट, जानिए कैसी होगी सुरक्षा व्यवस्था

यूपी पीईटी: एडमिट कार्ड की साफ कॉपी जरूरी, पहले से करा लें प्रिंट, जानिए कैसी होगी सुरक्षा व्यवस्था

लखनऊ, अमृत विचार। यूपीएसएसएससी पीईटी को लेकर बुधवार को एक नया अपडेट जारी करते हुए बताया गया कि सभी परीक्षार्थियों को इस बात विशेष ध्यान रखना होगा कि वह एडमिट कार्ड की साफ फोटोकॉपी पहले से ही करवाकर रख लें ताकि परीक्षा के दिन परेशानी न हो। साथ परीक्षार्थियों को आगाह करते हुए ये भी …

लखनऊ, अमृत विचार। यूपीएसएसएससी पीईटी को लेकर बुधवार को एक नया अपडेट जारी करते हुए बताया गया कि सभी परीक्षार्थियों को इस बात विशेष ध्यान रखना होगा कि वह एडमिट कार्ड की साफ फोटोकॉपी पहले से ही करवाकर रख लें ताकि परीक्षा के दिन परेशानी न हो। साथ परीक्षार्थियों को आगाह करते हुए ये भी बताया गया ​कि केन्द्रो के बारे में वह पहले से पता कर लें ताकि अगले दिन वह समय से पहुंच सके। य​दि निर्धारित समय से 5 मिनट भी विलंब होता है तो अंदर प्रवेश नहीं दिया जायेगा, इसके लिए परीक्षार्थी जिम्मेदार होगा। बता दें कि पीईटी परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित होगी। जिन परीक्षार्थियों को नया परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया है, उन्हें  http://upsssc.gov.inhttp://upsssc.gov.inपर जाकर नया एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। इन अभ्यर्थियों से आयोग ने कहा है कि वे नए एडमिट कार्ड के साथ उसमें दिए गए नए परीक्षा केंद्र पर तय समय पर पहुंचें।

साल्वर गैंग पर पैनी नजर
वहीं दूसरी ओर परीक्षा में पारदर्शिता बनी रहे इसके लिए साल्वर गैंग पर​ निगरानी के लिए भी एसटीएफ को पत्र भेजा गया है। पूर्व में परीक्षाओं को से सबक लेते हुए यूपीएसएसएससी कोई चूक नहीं करना चाहता है।

मोबाइल लेकर आये तो होगा जब्त
अधिकारियों ने बताया कि हर परीक्षा में मोबाइल लाने के ​लिए मना किया जाता है, फिर भी परीक्षार्थी लेकर आते हैं तो केन्द्र पर जमा करके उसकी कोई रखवाली नहीं करेगा। सीधे जब्त किया जायेगा। दरअसल कई बार परीक्षार्थियों का मोबाइल गायब होने से हंगामे का भी सामना अधकारियों को करना पडा।

ये भी पढ़ें-iPhone और Samsung यूजर्स की होगी बल्ले-बल्ले, नवंबर-दिसंबर तक मिलेगी 5G की सुविधा

ताजा समाचार

Chitrakoot में थ्रेसर से दबकर किशोरी की मौत का मामला: परिजन बोले- बेटी का शव निकालकर कराया जाए पोस्टमार्टम, दिया धरना
दुस्साहस : मां को बेहोश कर मासूम का दिनदहाड़े अपहरण, पुलिस की नजर में घटना संदिग्ध, जांच जारी
लखीमपुर खीरी: गन्ने के खेत में दिखे तेंदुए के तीन शावक, अगले दिन मादा ले गई जंगल
लखीमपुर खीरी : जिला सहकारी बैंक का लाभ 1.20 करोड़ से बढ़कर हुआ 14.11 करोड़
Kanpur में यूपी बोर्ड की परीक्षा देने गए छात्रों के मोबाइल चोरी: चोरों ने परीक्षा केंद्र के पास खड़ी गाड़ियों के ताले तोड़े, FIR दर्ज
लखीमपुर खीरी: बाइक सवारों ने युवक का किया अपहरण, हरियाणा से लौट रहा था घर