लखनऊ: राशन कार्ड सत्यापन को एक महीने तक चलेगा अभियान, निरस्त किये जाएंगे अपात्र कार्ड

लखनऊ: राशन कार्ड सत्यापन को एक महीने तक चलेगा अभियान, निरस्त किये जाएंगे अपात्र कार्ड

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के 7.91 लाख राशनकार्डो का सत्यापन होगा। एक माह तक शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में चलने वाले सत्यापन व जांच के दौरान अपात्र कार्डधारकों के राशन कार्ड निरस्त होंगे। वहीं पात्र परिवारों को योजना से जोड़ा जाएगा। यानी नए लाभार्थियों के राशनकार्ड बनाए जाएंगे। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत …

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के 7.91 लाख राशनकार्डो का सत्यापन होगा। एक माह तक शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में चलने वाले सत्यापन व जांच के दौरान अपात्र कार्डधारकों के राशन कार्ड निरस्त होंगे। वहीं पात्र परिवारों को योजना से जोड़ा जाएगा। यानी नए लाभार्थियों के राशनकार्ड बनाए जाएंगे।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में निर्धारित मानको के अनुसार पात्रों को अंत्योदय व पात्र गृहस्थी श्रेणी के राशनकार्ड जारी किए गए हैं। अधिनियम का उद्देश्य गरीब परिवारों को ही इस योजना में चयनित कर लाभ देना है। डीएसओ ने बताया कि अगर किसी कार्डधारक की मृत्यु हो गई है। या उनकी आर्थिक स्थिति में अच्छी हो गई। बच्चों को नौकरी मिल गई। कारोबार बढ़ा लिया है। इनकम टैक्स के दायरे में आ गये हैं। ऐसी ही अन्य स्थितियों में कार्डधारकों अपात्र हो सकते हैं। सत्यापन के लिए टीमों का गठन किया गया है।

ये भी पढ़ें-संघ प्रमुख मोहन भागवत आज आएंगे प्रयागराज, इस बैठक में होंगे शामिल