अयोध्या: स्टेडियम का काम जल्द पूरा कर खेलने लायक बनाएं- सहगल

अमृत विचार, अयोध्या।अपर मुख्य सचिव खेलकूद डॉ. नवदीप सहगल मंगलवार को अयोध्या पहुंचे। यहां सर्किट हाउस में अधिकारियों से मुलाकात करने के बाद डाभासेमर स्थित डॉ. भीमराव अंतर्राष्ट्रीय खेल पैकेज में निर्माणाधीन भवनों के निर्माण संबंधित कार्यों की समीक्षा की। साथ ही स्टेडियम का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर संबंधित संस्था व एजेंसी के …
अमृत विचार, अयोध्या।अपर मुख्य सचिव खेलकूद डॉ. नवदीप सहगल मंगलवार को अयोध्या पहुंचे। यहां सर्किट हाउस में अधिकारियों से मुलाकात करने के बाद डाभासेमर स्थित डॉ. भीमराव अंतर्राष्ट्रीय खेल पैकेज में निर्माणाधीन भवनों के निर्माण संबंधित कार्यों की समीक्षा की। साथ ही स्टेडियम का निरीक्षण भी किया।
इस अवसर पर संबंधित संस्था व एजेंसी के प्रतिनिधि के अलावा खेल विभाग के अन्य अधिकारी स्थानीय क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। डॉ. सहगल का एक माह के अंदर यह दूसरी बार निरीक्षण है।
डॉ. सहगल ने कहा कि जो कमियां हों उसे पूरा किया जाय तथा वित्तीय आंकलन प्रस्तुत किया जाय, जिससे कि मानक के अनुसार बजट आदि उपलब्ध कराया जाय। डॉ. सहगल ने हनुमानगढ़ी और श्रीरामलला मंदिर का दर्शन पूजन किया। उन्होंने कहा कि मेरा पुन: निरीक्षण के लिए शीघ्र आगमन होगा।
यह भी पढ़ें… अयोध्या: डेंगू का बढ़ रहा प्रकोप, 100 के करीब पहुंची मरीजों की संख्या