बांदा: दो दिवसीय गणित-विज्ञान मेले का समापन, मेधावी छात्र-छात्राएं पुरस्कृत

बांदा: दो दिवसीय गणित-विज्ञान मेले का समापन, मेधावी छात्र-छात्राएं पुरस्कृत

बांदा, अमृत विचार। दो दिवसीय प्रांतीय गणित-विज्ञान मेला समापन पर कानपुर प्रांत के आठ संकुलों के 500 छात्र-छात्राओं ने भागीदारी करते हुए माडल प्रदर्शित करते हुए अपनी मेधा का प्रदर्शन किया। मेला में गणित-विज्ञान के साथ संस्कृत बोध की एक सैकड़ा प्रतियोगिताएं हुईं। समापन पर मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में चरखारी (महोबा) …

बांदा, अमृत विचार। दो दिवसीय प्रांतीय गणित-विज्ञान मेला समापन पर कानपुर प्रांत के आठ संकुलों के 500 छात्र-छात्राओं ने भागीदारी करते हुए माडल प्रदर्शित करते हुए अपनी मेधा का प्रदर्शन किया। मेला में गणित-विज्ञान के साथ संस्कृत बोध की एक सैकड़ा प्रतियोगिताएं हुईं। समापन पर मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में चरखारी (महोबा) के प्रतिभागियों का दबदबा रहा।

झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाइवे के अतर्रा चुंगी तिराहा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में मंगलवार को दो दिवसीय प्रांतीय गणित विज्ञान विज्ञान मेला का समापन हुआ। प्रांतीय स्तर के मेला में कानपुर प्रांत के आठ संकुलों के विभिन्न स्कूलों से आए 150 आचार्य व लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की। मेला में मेजबान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्र आदर्श सिंह ने बाल वर्ग में अव्वल रहे। सरस्वती विद्या मंदिर खागा (फतेहपुर) के सुमित यादव ने गणित पत्र वाचन में पहला स्थान पाया।

जबकि बाल वर्ग में अंजली यादव विज्ञान प्रदर्शन में अव्वल रहीं। विद्या मंदिर चरखारी की भूमि साहू ने गणित प्रदर्शन और प्रिंस विश्वकर्मा ने गणित प्रदर्शित तरुण वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। समापन कानपुर प्रांत संगठन मंत्री सुनील कुमार व प्रदेश निरीक्षक आत्मानंद ने किया। संगठन मंत्री ने गणित एवं विज्ञान के विषय के महत्व को समझाते हुए कहा कि देश जिस प्रकार तकनीकी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है उनमें इनका महत्वपूर्ण योगदान है।

प्रतियोगिताओं से समाज की मुख्यधारा में आकर अपना देश के प्रति योगदान सुनिश्चित करता है। प्रदेश निरीक्षक ने कहा कि चींटी व अन्य सूक्ष्म जीव जंतु बिना ज्ञान के अनुशासित रहते हुए नए आयाम को प्रतिस्थापित करती है। उसी प्रकार छात्र-छात्राएं ज्ञान अर्जित कर मील का पत्थर स्थापित करते हैं।

संकुल प्रभारी भगवानदास ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रांतीय विज्ञान प्रमुख गजेंद्र व विद्यालय विज्ञान प्रमुख मनोज तिवारी मेधावी छात्र-छात्राओं को शाबासी दी। प्रधानाचार्य अवधेश द्विवेदी, बलराम सिंह कछवाह, गणित प्रमुख आशीष, संस्कृत बोध प्रमुख रत्नेश आदि उपस्थित रहे। विद्यालय प्रधानाचार्य श्री अतुल कुमार वाजपेई जी समेत विद्यालय प्रबंधक संतोष कुमार सिंह, वरिष्ठ अध्यक्ष उमेशचंद्र अवस्थी आदि ने सभी का आभार जताया।

यह भी पढ़ें…  बांदा: आंधी-पानी ने चौपट कर दी खरीफ की फसलें, किसान बेहाल

 

ताजा समाचार

संभल : भाजपा नेता की हत्या में ब्लाक प्रमुख व कासगंज के चेयरमैन पति सहित 6 गिरफ्तार
शाहजहांपुर: नदी में डूबे तीन बच्चों में एक बच्चे का मिला शव, अन्य दो बच्चों की तलाश में जुटी दो टीमें
औरैया की 'कातिल' दुल्हन : होली में रची खूनी खेल की साजिश, प्रेमी के साथ मिलकर बनाया पुख्ता प्लान
Pratapgarh News : प्रतापगढ़ में होमगार्ड के जवान को हथौड़ी से कुचलकर किसने उतारा मौत के घाट
Digital Arrest : 22 दिन तक महिला प्रोफेसर को डरा-धमका ऐंठे 78.50 लाख, सीबीआई अधिकारी बनकर फंसाया, मनी लांड्रिंग का मढ़ा आरोप
लखीमपुर खीरी : योगी सरकार ने पूरे किए आठ साल, प्रभारी मंत्री ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड