सियासी दांव भी खेले अमिताभ बच्चन, राजीव गांधी के आग्रह पर राजनीति में रखा था कदम

सियासी दांव भी खेले अमिताभ बच्चन, राजीव गांधी के आग्रह पर राजनीति में रखा था कदम

मुबंई। वर्ष 1984 में अपने मित्र राजीव गांधी के आग्रह पर अमिताभ ने राजनीति में प्रवेश किया और इलाहाबाद (अब प्रयागराज)से चुनाव लड़ा तथा सांसद के रूप मे चुन लिये गए। अमिताभ बच्चन को अधिक दिनों तक राजनीति रास नहीं आई और तीन वर्ष तक काम करने के बाद उन्होंने सांसद के पद से इस्तीफा …

मुबंई। वर्ष 1984 में अपने मित्र राजीव गांधी के आग्रह पर अमिताभ ने राजनीति में प्रवेश किया और इलाहाबाद (अब प्रयागराज)से चुनाव लड़ा तथा सांसद के रूप मे चुन लिये गए। अमिताभ बच्चन को अधिक दिनों तक राजनीति रास नहीं आई और तीन वर्ष तक काम करने के बाद उन्होंने सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया। इसकी मुख्य वजह यह थी कि उनका नाम उस समय बोफोर्स घोटाले में खींचा जा रहा था।

ये भी पढ़ें:-PM मोदी ने अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की दी शुभकामनाएं

 सात साल तक अभिनय से रहे दूर 
सांसद के पद से इस्तीफा देने के बाद अमिताभ बच्चन फिर से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हो गए और उन्होंने फिल्मों में अभिनय करना जारी रखा लेकिन 90 के दशक के आखिर में उनकी फिल्में असफल होने लगी जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने 1997 तक अपने आप को अभिनय से अलग रखा। वर्ष 1997 में अमिताभ बच्चन ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा और एबीसीएल बैनर का निर्माण किया। इसके साथ ही अपने बैनर की निर्मित पहली फिल्म मृत्युदाता के जरिये अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर से अभिनय करना शुरू किया। इसके बाद वर्ष 2000 मे ही टीवी प्रोग्राम कौन बनेगा करोड़पति में भी अमिताभ को काम करने का मौका मिला। कौन बनेगा करोड़पति की कामयाबी के बाद अमिताभ बच्चन एक बार फिर से दर्शकों के चहेते कलाकार बन गए।

आठ बार फिल्म फेयर पुरस्कार
अमिताभ बच्चन को उनके सिने करियर में मान-सम्मान खूब मिला। अमिताभ को आठ बार फिल्म फेयर पुरस्कार से नवाजा गया।अमिताभ बच्चन चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किये गए। अमिताभ को पद्मश्री, पद्मभूषण, पद्मविभूषण और दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। अमिताभ बच्चन ने कई फिल्मों में गीत भी गाये है। उन्होंने सबसे पहले वर्ष 1979 मे प्रदर्शित फिल्म मिस्टर नटवर लाल में मेरे पास आओ मेरे दोस्तों गीत गाया था। अमिताभ की इस वर्ष ब्रहास्त्र, झुंड, गुडबाय और रनवे 34 जैसी फिल्में प्रदर्शित हुई है। अमिताभ की आने वाली फिल्मों में उंचाई प्रमुख है। अमिताभ इन दिनों टीवी पर केबीसी को होस्ट कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:-अजय देवगन ने नई थ्रिलर फिल्म का किया ऐलान, दुनियाभर के सिनेमाघरों में इस दिन होगी रिलीज