नैनीताल: एक बार फिर कुमाऊं विवि के मुख्य परीक्षा नियंत्रक ने अपने पद से दिया इस्तीफा

नैनीताल: एक बार फिर कुमाऊं विवि के मुख्य परीक्षा नियंत्रक ने अपने पद से दिया इस्तीफा

नैनीताल, अमृत विचार। कुमाऊं विश्वविद्यालय में एक बार फिर मुख्य परीक्षा नियंत्रक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यह मात्र 30 दिनों में यह दूसरी बार है जब परीक्षा नियंत्रक ने अपना पद छोड़ा है। इससे पहले भी वैज्ञाने परिसमाप्यते प्रोफेसर ने मुख्य परीक्षा नियंत्रक के दायित्व का त्याग किया था। विश्वविद्यालय के …

नैनीताल, अमृत विचार। कुमाऊं विश्वविद्यालय में एक बार फिर मुख्य परीक्षा नियंत्रक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यह मात्र 30 दिनों में यह दूसरी बार है जब परीक्षा नियंत्रक ने अपना पद छोड़ा है। इससे पहले भी वैज्ञाने परिसमाप्यते प्रोफेसर ने मुख्य परीक्षा नियंत्रक के दायित्व का त्याग किया था। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. संजय पंत ने त्याग पत्र दे दिया है और कुलपति प्रो. एनके जोशी ने उनके त्यागपत्र को स्वीकार करते हुए कुलसचिव दिनेश चंद्रा को इस पद का अतिरिक्त दायित्व दे दिया है।

बता दें कि बीते माह 13 सितंबर को तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक प्रो. एचसीएल बिष्ट ने इस पद से त्याग पत्र दे दिया था। तब डीआईसी निदेशक का पदभार देख रहे डीएसबी परिसर के भौतिकी विभाग के प्रो. संजय पंत को इस पद का अतिरिक्त दायित्व दे दिया गया। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक के पद पर स्थायी नियुक्ति न होने के कारण कई बार मुद्दा उठा।

बीते तीन दिनों से लगातार बारिश के चलते कई सड़कें बंद होने के कारण कई विद्यार्थियों ने सोमवार को प्रस्तावित परीक्षाएं दे पाने में असमर्थता जताई थी। इसके बाद रात आठ बजे परीक्षाएं निरस्त की गई। इसकी बहुत से परीक्षार्थियों को जानकारी नहीं लगी। इस कारण कई परीक्षार्थी तमाम परेशानियां झेलते हुए परीक्षा केंद्र पहुंच भी गए थे। लेकिन वहां से उन्हें बैरंग लौटना पड़ा।

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे