बरेली: आपातकाल बंदियों को लोकतंत्र रक्षक सेनानी का दिया नाम

बरेली: आपातकाल बंदियों को लोकतंत्र रक्षक सेनानी का दिया नाम

बरेली, अमृत विचार। जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाकर विरोधी नेताओं को जेल में कैद कर दिया था। वर्ष 2006 में आपातकाल बंदियों को लोकतंत्र रक्षक सेनानी का नाम और सम्मान पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने ही दिया। उनके निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लोकतंत्र सेनानी वीरेंद्र कुमार अटल …

बरेली, अमृत विचार। जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाकर विरोधी नेताओं को जेल में कैद कर दिया था। वर्ष 2006 में आपातकाल बंदियों को लोकतंत्र रक्षक सेनानी का नाम और सम्मान पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने ही दिया। उनके निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लोकतंत्र सेनानी वीरेंद्र कुमार अटल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने आपातकाल बंधुओं के हित में बहुत बड़ा काम किया था। जिसका देश के कई प्रदेशों ने अनुसरण किया।

अब द्रौपदी की लाज बचाने श्रीकृष्ण नहीं स्वयं सम्मान की रक्षा करनी होगी

लखनऊ में सपा कार्यालय में बिना राजनीतिक पृष्ठभूमि के नेता जी से मिलतीं समयुन खान ।

बरेली। सुनो लड़कियों अब वो दौर नहीं, जब द्रौपदी की अस्मिता को बचाने के लिए श्री कृष्ण अवतरित होंगे, आज के दौर मैं तुम्हें अपने सम्मान की रक्षा खुद करनी है, दुर्गा का रूप धारण कर। मुलायम सिंह से जुड़ा यह संस्मरण सामाजिक संस्था की समयुन खान ने बयां किया है। बताया कि 2019 में संस्था के काम से उनका लखनऊ जाना हुआ था। तभी मुलायम सिंह यादव से मिलने के लिए वह सपा कार्यालय गईं।

नेताजी ने कुर्सी पर बैठते हुए कहा कि लड़कियों को घेरे के अंदर ले लो और सामने बैठा दो। मैंने नेता जी के सामने विचार रखे। नेता जी ने हम सबसे बहुत देर बात की, उन्होंने कहा कि जब से राजनीति में संघर्ष शुरू किया तब से मुझे जो भी लड़की मिली उसको मैंने जी जान से आगे बढ़ाने का प्रयास किया। उसका प्रोत्साहन किया। बोले मुझे आत्मिक सुख मिलता है, जब मैं देखता हूं कि बच्चियां राजनीति में सक्रिय हो रही हैं आगे आ रही हैं।

ये भी पढ़ें – बरेली: मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सपा कार्यालय में शोकसभा का हुआ आयोजन

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे