बरेली: तीन दिन में क्रय केंद्रों की कमियां दूर कर केंद्रवार रिपोर्ट कराएं उपलब्ध

बरेली, अमृत विचार। मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार ने पीसीएफ, यूपीएसएस, पीसीयू नफेड, एफसीआई को निर्देश दिए कि धान खरीद के लिए क्रय केन्द्रों पर जो भी कमियां रह गई हैं, उनको तीन दिन में पूरा करके केंद्रवार रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। मंडी परिषद को निर्देश दिए कि क्रय केंद्र के लिए 554 एनालिसिस किट, 181 नमी मापक …
बरेली, अमृत विचार। मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार ने पीसीएफ, यूपीएसएस, पीसीयू नफेड, एफसीआई को निर्देश दिए कि धान खरीद के लिए क्रय केन्द्रों पर जो भी कमियां रह गई हैं, उनको तीन दिन में पूरा करके केंद्रवार रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। मंडी परिषद को निर्देश दिए कि क्रय केंद्र के लिए 554 एनालिसिस किट, 181 नमी मापक यंत्र एवं 241 डस्टर क्रय 15 अक्टूबर तक कर लें।
ये भी पढ़ें – बरेली: पांच लाख में बदायूं रोड का नाला साफ कराया फिर भी दो चैंबर जाम
कोऑपरेटिव सोसाइटी, पीसीएफ, पीसीयू, यूपीएसएस सभी केंद्रों का भौतिक सत्यापन संबंधित क्षेत्रीय प्रबंधक से कराते हुए 13 अक्टूबर की शाम तक केंद्र वार सत्यापन आख्या प्रस्तुत करें। कमिश्नरी सभागार में सोमवार को मंडलीय सम्भागीय खाद्य नियंत्रक से संबंधित बैठक लेते हुए मंडलायुक्त ने अपर जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि धान खरीद के लिए किसानों की उपज व पंजीकरण एवं सत्यापन कर एक सप्ताह में ऑनलाइन फीडिंग शत-प्रतिशत कराएं।
पोर्टल पर केंद्र प्रभारी सहित धान खरीद का डाटा प्रतिदिन फीडिंग करें। अपर आयुक्त प्रशासन से कहा कि धान खरीद से संबंधित एडीएम का एक ग्रुप बनाया जाए। सम्भागीय खाद्य नियंत्रक के संभाग के कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 0581-2427342, 2427115 है। व्हाट्सअप नंबर 8276917423 पर संपर्क सकते हैं। आरएफसी ने बताया कि धान कॉमन 2040 रुपए प्रति क्विंटल एवं धान ग्रेड ए 2060 रुपए प्रति क्विंटल है। मंडल में 1 अक्टूबर से धान खरीद प्रारंभ हो गई है।
धान 7 एजेंसियां क्रय करेंगी। मंडल में 522 धान खरीद केंद्र बनाए गए हैं। पीलीभीत में एक केंद्र पर 60 क्विंटल एवं शाहजहांपुर में 48 क्विंटल धान खरीदा जा चुका है। बैठक में आरएफसी जोगिंदर सिंह, अपर आयुक्त प्रशासन अरुण कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन शाहजहांपुर रामसेवक द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बदायूं संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीलीभीत सूरज यादव, आरएमओ सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी सचिन कुमार, समस्त डिप्टी आरएमओ, मंडल स्तरीय एजेंसियां आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें – बरेली: सनी हत्याकांड के पांच आरोपियों की जमानत अर्जी नामंजूर