ईद मिलादुन्नबी : यौमे पैदाइश पर निकले जुलूसे मोहम्मदी का इस्तकबाल

अमृत विचार, बांदा। मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश के मौके पर जुलूस का अमर टॉकीज तिराहे पर जोरदार इस्तकबाल किया गया, जिसमें शहर के नामीगिरामी लोग शामिल रहे। अकीदतमंदों को पानी आदि देकर त्योहार को उल्लासपूर्ण तरीके से मनाया गया। फोटोग्राफर एसोसिएशन ने भी अकीदतमंदों के लिये शुद्ध पेयजल का इंतजाम किया। शेख़ सादी ज़मां …
अमृत विचार, बांदा। मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश के मौके पर जुलूस का अमर टॉकीज तिराहे पर जोरदार इस्तकबाल किया गया, जिसमें शहर के नामीगिरामी लोग शामिल रहे। अकीदतमंदों को पानी आदि देकर त्योहार को उल्लासपूर्ण तरीके से मनाया गया। फोटोग्राफर एसोसिएशन ने भी अकीदतमंदों के लिये शुद्ध पेयजल का इंतजाम किया।
शेख़ सादी ज़मां के संरक्षण में राष्ट्रीय अध्यक्ष रिज़वान अली की अध्यक्षता में रोटी बैंक टीम के विशेष सहयोग राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन अमित गुप्ता, समाजसेवी अनिल गुप्ता छोटे, अरुण निगम, संजय निगम अकेला, युवा नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता पूरन, वरिष्ठ जिला मंत्री मुकेश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष भाजपा नीरज निगम, जिलाध्यक्ष गौरक्षा समिति महेश प्रजापति, प्रधानाध्यापक डॉ.नईम खान, पेशकार न्यायालय रहमान अली, पेशकार न्यायालय तुलसीदास, पेशकार न्यायालय मीसम ज़ैदी, मुशर्रफ़ खान, राफीकुससमद, जिलाध्यक्ष तिरंगा वितरण समिति शोभाराम कश्यप, असलम खान ने मुहम्मद साहब के यौमे पैदाइश के मौक़े पर जुलूसे मुहम्मदी का अमर टॉकीज तिराहे पर इस्तकबाल किया। अकीदतमंदों को पानी देकर त्योहार को उल्लासपूर्ण तरीके से मनाया।
कार्यक्रम में मुईन फ़ारूक़ी, हसमत अली, सुनील सक्सेना, मोहम्मद अज़हर, मोहम्मद इदरीश शेरा, योगेश सिंह, मोहम्मद शमीम, अब्दुल मुजीब राजू, अख़्तर किरमानी, प्रीति शिवहरे, मोहम्मद हामिद, इरफ़ान खान चांद, राहुल अवस्थी, सोनू तिवारी, चंद्रमोहन, बालेन्द्र प्रसाद दीक्षित, अलीम अहमद खान, जावेद खान, मोहम्मद अख़्तर, अब्दुल शफ़ीक़ कल्लू, सग़ीर बाबा, शाहिद हुसैन, शफ़ीक़ भाई, नईम मंसूरी, बिलाल अहमद मंसूरी, सुरेश कुमार साहू, सुनील कुमार साहू अलीमुद्दीन, रफ़त अली पप्पू, सन्तोष कुमार, इमरान, इब्राहीम, रऊफ खान, नईम खान, मोहम्मद ख़लील, रिया खान, निकहत खातून, यूनुस खान, विनीत शिवहरे आदि भी मौजूद रहे।
उधर, फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन संपूर्ण भारत के तत्वधान में जश्ने ईद मिलाद उन नबी मुबारक त्यौहार के मौके पर छावनी में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई थी। नबी के जुलूस में अकीदतमंदों को पानी पिलाया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव राजू त्रिपाठी राज, राष्ट्रीय सदस्य राजेश श्रीमाली, आरिफ निजामी, श्याम सिंह राणा, अजहर, इरशाद, नईम नेता, दिलीप जड़िया, मयंक तिवारी, अनिल गुप्ता, सुरेश कुशवाहा, दिनेश कुमार जीवा, जतिन आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:- बरेली: पूर्व विधायक के बेटे समेत छह लाइसेंसों के नवीनीकरण को मंजूरी