बरेली: बारिश की वजह से कई ट्रेनें और एसी बसें निरस्त
बरेली, अमृत विचार। लगातार हो रही बारिश से रोडवेज बसों और ट्रेनों की रफ्तार थम गई है। रोडवेज की एसी बसें निरस्त कर दी गई हैं। रेलवे ट्रैक पर पानी भरा होने से कई ट्रेनें भी निरस्त कर दी गई हैं। वहीं कई ट्रेनें लेट चल रही हैं। इसके चलते यात्रियों को दिक्कतों का सामना …
बरेली, अमृत विचार। लगातार हो रही बारिश से रोडवेज बसों और ट्रेनों की रफ्तार थम गई है। रोडवेज की एसी बसें निरस्त कर दी गई हैं। रेलवे ट्रैक पर पानी भरा होने से कई ट्रेनें भी निरस्त कर दी गई हैं। वहीं कई ट्रेनें लेट चल रही हैं। इसके चलते यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को भी बसों का संचालन कम होने से रोडवेज को करीब 20 लाख रुपये की आय का नुकसान हुआ।
ये भी पढ़ें – बरेली: भाभी जी घर पर हैं के रेशम पाल ने मचाया धमाल
बरेली से रुहेलखंड और बरेली डिपो की करीब 400 बसों का संचालन प्रतिदिन किया जाता है। 400 बसों से रोडवेज को 40 लाख रुपये से अधिक की आय प्रतिदिन होती है। बारिश के चलते डेढ़ सौ से अधिक बसों का संचालन प्रभावित हुआ है। सोमवार को शहर के सेटेलाइट और पुराने रोडवेज बस अड्डे पर यात्रियों के नहीं पहुंचने से सन्नाटा पसरा नजर आया। बरेली रीजन के आरएम दीपक चौधरी ने बताया कि बारिश की वजह से सवारी कम आ रही है। इससे बसों का संचालन प्रभावित हुआ है। एसी बसों को भी निरस्त किया गया है।
वहीं चंदोसी हरदुआ सेक्शन के डिबाई स्टेशन पर जलभराव होने से सोमवार को बरेली अलीगढ़ मेल एक्सप्रेस निरस्त रही। वहीं तेज बारिश की वजह से लंबी दूरी की ट्रेनों की रफ्तार काफी धीमी हो गई है। बरेली आने वाली ट्रेन कई घंटे की देरी से पहुंच रही हैं जिसके चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें – बरेली: वैश्विक कांफ्रेंस में जुटेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिटिकल केयर चिकित्सक