Good News: हवाई के बाद बरेली से बेंगलुरू रेल मार्ग से भी जुड़ा, स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी

 लालकुआं से चलकर बरेली होकर गुजरेगी बेंगलुरू जाने वाली स्पेशल ट्रेन

Good News: हवाई के बाद बरेली से बेंगलुरू रेल मार्ग से भी जुड़ा, स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी

बरेली, अमृत विचार: हवाई यात्रा से जुड़ने के बाद बरेली से बेंगलुरू अब रेल मार्ग से भी जुड़ गया है। दक्षिण भारत के लिए ट्रेन चलाने की बरसों पुरानी मांग पूरी होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। रेलवे ने लालकुआं से चलकर बरेली होकर बेंगलुरू जाने वाली स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू करने का फैसला लिया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05074/05073 लालकुआं-क्रांतिवीर संगोल्ली रायण्ण (बेंगलुरू)-लालकुआं स्पेशल ट्रेन का संचालन अगले आदेश तक 11 जनवरी से प्रत्येक शनिवार को लालकुआं से और 14 जनवरी से प्रत्येक मंगलवार को क्रांतिवीर संगोल्ली रायण्ण से किया जाएगा।

ट्रेन नंबर 05074 शनिवार को लालकुआं से 17:55 बजे चलकर किच्छा 18:22 बजे, बहेड़ी 18:45 बजे, भोजीपुरा जंक्शन 19:14 बजे, इज्जतनगर 19:35 बजे, बरेली सिटी 19:55 बजे, बरेली जंक्शन 20:08 बजे, बदायूं 20:54 बजे, कासगंज 22:00 बजे, दूसरे दिन मथुरा जंक्शन 00.10 बजे, आगरा कैंट 01:05 बजे, तीसरे दिन विजयवाड़ा जंक्शन 01:20 बजे, तेनाली जंक्शन 01:50 बजे, बंगारपेट 13:15 बजे, कृष्ण राजपुरम 14:05 बजे, बेंगलुरू कैंट 14:35 बजे और क्रांतिवीर संगोल्ली रायण्ण 15:25 बजे पहुंचेगी।

वहीं 05073 मंगलवार को क्रांतिवीर संगोल्ली रायण्ण से 07:15 बजे चलकर तीसरे दिन आगरा कैंट 01:00 बजे, मथुरा जंक्शन 02:15 बजे, मथुरा कैंट 02:26 बजे, हाथरस सिटी 03:01 बजे, कासगंज 04:15 बजे, बदायूं 05:10 बजे, बरेली जंक्शन 06:25 बजे, बरेली सिटी 06:50 बजे, इज्जतनगर 07:06 बजे, भोजीपुरा जंक्शन 07:21 बजे, बहेड़ी 07:46 बजे, किच्छा 08:10 बजे और लालकुआं 09:05 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनाॅमी के 10, शयनयान श्रेणी के चार कोच सहित 16 कोच लगाए जाएंगे।

कोहरे की वजह से देरी से चल रहीं ट्रेनें
कोहरे की की वजह से ट्रेनों कई-कई घंटे की देरी से चल रही हैं और यात्रियों को जंक्शन पर इंतजार करना पड़ रहा है। शनिवार को बरेली से गुजरने वाली 22453 मेरठ सिटी राज्यरानी एक्सप्रेस, 15654 गुवाहाटी अमरनाथ, 15910 अवध असम, 13152 कोलकाता, 12392 श्रमजीवी, 12204 सहरसा गरीब रथ, 12326 गुरुमुखी सुपरफास्ट, 15075 टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस आदि ट्रेनें कई घंटे की देरी से चल रही थीं।

यह भी पढ़ें- Bareilly: 133 लोगों पर 236 करोड़ का टैक्स बकाया, नगर निगम मेहरबान...न नोटिस, न कुर्की की चेतावनी