बरेली: वैश्विक कांफ्रेंस में जुटेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिटिकल केयर चिकित्सक

बरेली: वैश्विक कांफ्रेंस में जुटेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिटिकल केयर चिकित्सक

बरेली, अमृत विचार। कंप्रिहेंसिव क्रिटिकल केयर पर चार दिवसीय दूसरी वैश्विक कांफ्रेंस 13 अक्टूबर को श्री राम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज में आरंभ होगी, जिसमें अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, इटली, आस्ट्रेलिया, श्रीलंका, ओमान, दुबई, बांग्लादेश जैसे देशों से एक दर्जन से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रेस्पिरेटरी एंड क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ भाग लेंगे। ये भी पढ़ें- बरेली: पांच …

बरेली, अमृत विचार। कंप्रिहेंसिव क्रिटिकल केयर पर चार दिवसीय दूसरी वैश्विक कांफ्रेंस 13 अक्टूबर को श्री राम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज में आरंभ होगी, जिसमें अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, इटली, आस्ट्रेलिया, श्रीलंका, ओमान, दुबई, बांग्लादेश जैसे देशों से एक दर्जन से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रेस्पिरेटरी एंड क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ भाग लेंगे।

ये भी पढ़ें- बरेली: पांच दिन की बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई जगह धंसी सड़कें

बरेली क्लब में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसआरएमएस मेडिकल कालेज के डायरेक्टर आदित्य मूर्ति ने बताया कि 2002 में हास्पिटल की स्थापना के साथ हमारे यहां इंसेंटिव क्रिटिकल केयर यूनिट (आईसीयू) आरंभ हुआ। वैश्विक कांफ्रेंस में नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फार हॉस्पिटल्स के अध्यक्ष पद्मविभूषण डा. बीके राव और एम्स नई दिल्ली के निदेशक पद्मश्री डा. रणदीप गुलेरिया जैसे नामचीन क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे।

एसआरएमएस मेडिकल कालेज के रेस्पिरेटरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभागाध्यक्ष डा.ललित सिंह कांफ्रेंस की ऑर्गनाइजिंग कमेटी के सेक्रेटरी हैं। उन्होंने बताया कि यह वैश्विक कांफ्रेंस इंडियन सोसायटी आफ क्रिटिकल केयर की ओर से मेडिकल कालेज के रेस्पिरेटरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग द्वारा आयोजित की जा रही है।

देश भर से करीब पांच सौ से ज्यादा विशेषज्ञ डाक्टरों ने भी वैश्विक कांफ्रेंस में आने की सहमति दे दी है। कांफ्रेंस का विषय ‘सेप्सिस’ रखा गया है। कांफ्रेंस 13 अक्टूबर को वर्कशाप के साथ आरंभ होगी। प्रेस कांफ्रेंस में एसआरएमएस मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डा.एसबी गुप्ता भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: शहर में इंजीनियरों ने सही से नहीं खींचा विकास का खाका