बरेली में लखनऊ के कारोबारी की गोली मारकर हत्या, पेट्रोल डलवाने को लेकर हुआ था विवाद

बरेली में लखनऊ के कारोबारी की गोली मारकर हत्या, पेट्रोल डलवाने को लेकर हुआ था विवाद

बरेली, अमृत विचार। बरेली में फरीदपुर थाना क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने को लेकर हुए विवाद में लखनऊ के एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने मृतक कारोबारी और साथ के दूसरे वाहन पर डीजल छिड़ककर आग लगाने की भी कोशिश की। …

बरेली, अमृत विचार। बरेली में फरीदपुर थाना क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने को लेकर हुए विवाद में लखनऊ के एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने मृतक कारोबारी और साथ के दूसरे वाहन पर डीजल छिड़ककर आग लगाने की भी कोशिश की। इस वारदात में मृतक के साथियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर पेट्रोल पंप के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है मामला ?
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के बसंत कुंज निवासी कारोबारी अरविंद मुरादाबाद से अपने दोस्त रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी विनीत श्रीवास्तव, शुभम बाजपेई और हनी के साथ दो कारों से लखनऊ जा रहे थे। इस बीच फरीदपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे स्थित एक पेट्रोल पंप पर कारोबारी अरविंद अपनी कार में पेट्रोल डलवाने के लिए पहुंचे, जहां काफी देर तक कोई कर्मचारी तेल डालने नहीं आया।

जब कारोबारी ने इस पर नाराजगी जताई तो कर्मचारियों ने तेल डालने से इनकार कर दिया। वहीं कारोबारी के पंप के कर्मचारियों से शिकायत पुस्तिका मांगने पर विवाद बढ़ता चला गया और एक सेल्समैन ने कारोबारी को बंदूक से गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इतना ही नहीं, आरोप है कि इसके बाद पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने नोजल उठाकर दोनों कारों को डीजल से नहला दिया और आग लगाने की कोशिश की। इस बीच जैसे तैसे कार सवार बाकी के लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। साथ ही पुलिस ने वारदात की सूचना दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने पंप के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ में जुटी है। साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

क्या कहा पुलिस ने ?
एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि बीती रात फरीदपुर थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने को लेकर हुए विवाद मे पंप के कर्मचारी ने लखनऊ निवासी एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। जिसमें मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें : बरेली: शहर में इंजीनियरों ने सही से नहीं खींचा विकास का खाका

ताजा समाचार