बरेली: पूरे दिन हुई वर्षा, 60 मिमी गिरा पानी, माइनस 11 डिग्री लुढ़का अधिकतम तापमान

बरेली, अमृत विचार। अक्टूबर के पहले पखवाडे़ में हो रही बारिश अभी दो दिन और होगी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश के बाद ही मौसम साफ होने के आसार लग रहे हैं। रविवार को पूरे दिन बारिश हुई, जिससे लगभग 60 मिमी पानी गिरना दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान माइनस …
बरेली, अमृत विचार। अक्टूबर के पहले पखवाडे़ में हो रही बारिश अभी दो दिन और होगी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश के बाद ही मौसम साफ होने के आसार लग रहे हैं। रविवार को पूरे दिन बारिश हुई, जिससे लगभग 60 मिमी पानी गिरना दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान माइनस 11 डिग्री की गिरावट के साथ 21.9 डिग्री व न्यूनतम माइनस 3 डिग्री की गिरावट के साथ 18.3 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, हवा में 100 प्रतिशत आर्द्रता दर्ज की गई।
पंतनगर यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक डा. आर के सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के दो क्षेत्र बनने से उत्तर भारत में बारिश का सिस्टम तैयार हुआ है, जिससे लगातार वर्षा हो रही है। इस सिस्टम से सोमवार को मध्यम बारिश लगभग 40-30 मिमी व मंगलवार को हल्की से मध्यम लगभग 20-15 मिमी बारिश होने की आंशका है।
वहीं, बुधवार को कुछ जगहों पर लगभग 10-8-5 मिमी तक बारिश होने की उम्मीद है और गुरुवार को पूरी तरह मौसम साफ हो जाएगा। बेमौसम बारिश से लगातार लुढ़क रहे अधिकतम तापमान से ठंड की दस्तक भी हो गई है। सामान्यता अक्टूबर में 20 के बाद ही हल्की ठंड से शुरुआत होती है, लेकिन इस बार शुरुआत में माइनस 11 डिग्री तापमान लुढ़कने से रिकार्ड ठंड होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें – बरेली: लगातार बारिश से किसान परेशान, पहले सूखे ने रुलाया, अब बेमौसम बरसात की मार