रुद्रप्रयाग: बारिश के बीच भी सैर पर निकले सीएम धामी, चाय के साथ लोगों से की बातचीत

रुद्रप्रयाग, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को रुद्रप्रयाग पहुंचे थे। जहां उन्होंने कई विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया। लगातार हो रही बारिश के बीच रविवार को सीएम धामी सुबह भ्रमण पर निकले। उन्हें इस तरह देख हर कोई हैरान रह गया। इस दौरान सीएम धामी तिलवाड़ा-केदारनाथ मार्ग पर …
रुद्रप्रयाग, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को रुद्रप्रयाग पहुंचे थे। जहां उन्होंने कई विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया। लगातार हो रही बारिश के बीच रविवार को सीएम धामी सुबह भ्रमण पर निकले। उन्हें इस तरह देख हर कोई हैरान रह गया। इस दौरान सीएम धामी तिलवाड़ा-केदारनाथ मार्ग पर स्थित स्थानीय व्यवसायी के प्रतिष्ठान पर पहुंचे। यहां स्थानीय लोगों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के बीच उन्होंने चाय के साथ चर्चा की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस तरह अपने बीच पाकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। रुद्रप्रयाग दौरे के दौरान भारी बारिश के बावजूद सीएम सैर पर निकले और स्थानीय लोगों से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने यात्रियों से भी बातचीत की। मुख्यमंत्री ने पुरी ढाबे में कार्यरत विजय पंवार से भी बातचीत की।
वहीं सीएम धामी ने रुद्रप्रयाग जनपद के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों और निकाय अध्यक्ष व सभासदों को संवाद करते हुए कहा कि हम सब जनप्रतिनिधि जनता के प्रति जिम्मेदार लोग हैं। हमारा दायित्यव है कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी, निष्ठा और मनोयोग से करें।