बरेली: डीएम की रिपोर्ट पर फंसा पटाखा दुकानों का नवीनीकरण, जल्द होने की संभावना

बरेली: डीएम की रिपोर्ट पर फंसा पटाखा दुकानों का नवीनीकरण, जल्द होने की संभावना

बरेली, अमृत विचार। पुलिस की रिपोर्ट में केस का जिक्र होने की वजह से पूर्व विधायक के बेटे समेत छह व्यापारियों की पटाखा दुकानों के नवीनीकरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब फाइल पर डीएम के हस्ताक्षर होना शेष है। उनकी ओर से फाइल पास करते हुए दुकानों का शटर खुल जाएगा। 100 फुटा …

बरेली, अमृत विचार। पुलिस की रिपोर्ट में केस का जिक्र होने की वजह से पूर्व विधायक के बेटे समेत छह व्यापारियों की पटाखा दुकानों के नवीनीकरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब फाइल पर डीएम के हस्ताक्षर होना शेष है। उनकी ओर से फाइल पास करते हुए दुकानों का शटर खुल जाएगा। 100 फुटा और मिनी बाईपास रोड स्थित पटाखा की 13 दुकानों काे लंबी जद्दोजहद के बाद खोल दिया गया था।

ये भी पढ़ें – बरेली: व्हाट्सएप पर ऑनलाइन दिखता है मनमोहन पर नहीं मिलती लोकेशन, कई जगह दबिश दे चुकी है पुलिस

अभी पूर्व विधायक के बेटे विशाल गंगवार, अंबे, शालिनी, गुप्ता ट्रेडर्स, कामरान आदि के लाइसेंस का नवीनीकरण रुका हुआ है। व्यापारी काफी परेशान हैं। नवीनीकरण न हाेने की वजह पुलिस की ओर से भेजी गई रिपोर्ट में पूर्व में हुए विवादों को लेकर केस दर्ज होने का विवरण है। जबकि व्यापारियों का कहना है कि उनके मामलों में एफआर (अंतिम रिपोर्ट) पहले ही लग चुकी है। इसी काे लेकर व्यापारियों ने डीएम से गुहार लगाते हुए प्रत्यावेदन किया था।

डीएम ने सभी व्यापारियों के मामलों में पुलिस की रिपोर्ट सही मंगाकर लाइसेंस का नवीनीकरण कराने के आदेश दिए थे। बताते हैं कि डीएम के आदेश के बाद फाइल में नवीनीकरण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। जानकारों के अनुसार फाइल डीएम दफ्तर पहुंच गई है। अब डीएम के हस्ताक्षर होना है। उनके हस्ताक्षर होते ही दुकानों का नवीनीकरण हो जाएगा। दुकानों के शटर खुल जाएंगे। जल्द ही सारी प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें – बरेली: एडीजी बोले- घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले को मिलेगा गुड सेमेरिटन पुरस्कार

ताजा समाचार

कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  
अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर
संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 श्रमिकों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल बोले- हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए
संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना
इस राज्य के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, MMR में 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद