बरेली: 66वीं प्रदेशीय विद्यालीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, 18 मंडलों की टीमें कर रही हैं प्रतिभाग

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश माध्यमिक विद्यालय के बालक एवं बालिकाओं की 66वीं प्रदेशीय विद्यालाय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रदेश के 18 मंडलों की टीम प्रतिभाग कर रही हैं। यह प्रतियोगिता चार वर्गों में आयोजित की जा रही है। अंडर-19 बालक वर्ग, अंडर 14 बालक वर्ग, अंडर-19 बालिका वर्ग और …
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश माध्यमिक विद्यालय के बालक एवं बालिकाओं की 66वीं प्रदेशीय विद्यालाय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रदेश के 18 मंडलों की टीम प्रतिभाग कर रही हैं। यह प्रतियोगिता चार वर्गों में आयोजित की जा रही है। अंडर-19 बालक वर्ग, अंडर 14 बालक वर्ग, अंडर-19 बालिका वर्ग और अंडर -14 बालिका वर्ग के बीच वॉलीबॉल मैच खेला जा रहा है।
ये भी पढ़ें- बरेली: बिजली का तार टूटने पर पड़ाेसियों में विवाद, फोड़ा युवक का सिर
वहीं आज बारिश के चलते जीआईसी में हो रही खेल स्पर्धा को रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के इंडोर स्टेडियम में शिफ्ट किया गया है। जिसमें आज अयोध्या और बनारस के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया। वहीं देर शाम प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जाएगा और विजयी टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: रोटरी क्लब मेले पर बारिश का खतरा, व्यवस्थाओं में लगे पदाधिकारी