चित्रकूट: सरकारी मशीनरी सुस्त, समाजसेवियों ने की बालक की मदद

चित्रकूट: सरकारी मशीनरी सुस्त, समाजसेवियों ने की बालक की मदद

चित्रकूट, अमृत विचार। आर्थिक रूप से कमजोर बालक की मदद के लिए समाजसेवी आगे आए हैं। उन्होंने बच्चे को पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद दी और आगे भी सहायता का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि चकला राजरानी ग्राम पंचायत रानीपुर भट्ट निवासी कृष्णा के पिता लल्लू प्रसाद की एक दुर्घटना में मौत हो गई …

चित्रकूट, अमृत विचार। आर्थिक रूप से कमजोर बालक की मदद के लिए समाजसेवी आगे आए हैं। उन्होंने बच्चे को पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद दी और आगे भी सहायता का आश्वासन दिया है।

गौरतलब है कि चकला राजरानी ग्राम पंचायत रानीपुर भट्ट निवासी कृष्णा के पिता लल्लू प्रसाद की एक दुर्घटना में मौत हो गई थी। दस साल के कृष्णा के परिवार में उसकी मां है, जो किसी तरह मेहनत मजदूरी कर दो जून की रोटी का जुगाड़ कर रही है। ऐसे में कृष्णा की पढ़ाई लिखाई बाधित हो रही थी। वह सीपी सिंह आवासीय विद्यालय चकला राजरानी से कक्षा पांच तक की पढ़ाई पूरी कर चुका है। जब उसको पढ़ाई लिखाई का इंतजाम नहीं हुआ और सरकारी मशीनरी का ध्यान भी उसकी ओर नहीं गया तो उसने विद्यालय जाना बंद कर दिया।

बीते दिनों सर्वोदय सेवा आश्रम, चित्रकूट द्वारा संचालित चाइल्डलाइन को बच्चे के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई तो सर्वोदय सेवा आश्रम के संचालक एवं निदेशक चाइल्डलाइन अभिमन्यु भाई ने बच्चे के भरण पोषण के लिए पौष्टिक खाद्य सामग्री उसकी मां को दी और आगे भी मदद का आश्वासन दिया। चाइल्डलाइन ने बच्चे के संबंध में जानकारी बाल कल्याण समिति एवं जिला प्रोबेशन कार्यालय को दी।

चाइल्डलाइन के कोआर्डिनेटर विशेष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बच्चे को सहायता मिलने में देरी हो रही थी और शिक्षा बाधित थी। ऐसे में अभिमन्यु भाई के निर्देश पर समाजसेवियों को व्हाट्सएप ग्रुपों से इसकी जानकारी दी। इसके परिणामस्वरूप समाजसेवी भी आगे आऩे लगे। बलवीर सिंह ने बच्चे को 4500 रुपये दिए। चाइल्डलाइन टीम ने भी कृष्णा को किताबें, कापी, बैग, स्कूल यूनिफार्म आदि उपलब्ध कराईं। इससे उसके चेहरे पर मुस्कान नजर आने लगी। विशेष ने बताया कि कृष्णा सोमवार से फिर विद्यालय जाएगा।

ये भी पढ़ें-नर्सिंग पैरामेडिकल क्षेत्र में किये गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए डॉ. केशव अग्रवाल को किया गया सम्मानित