देश को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए वेदांता के कर्मचारी हुए एकजुट

नई दिल्ली। देश को कुपोषण मुक्त बनाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए वेदांता के 7,500 से अधिक कर्मचारी रन फॉर जीरो हंगर के लिए वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन में भाग लेने के लिए एक साथ आए हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि देश से कुपोषण को खत्म करने के उद्देश्य से वेदांता …
नई दिल्ली। देश को कुपोषण मुक्त बनाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए वेदांता के 7,500 से अधिक कर्मचारी रन फॉर जीरो हंगर के लिए वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन में भाग लेने के लिए एक साथ आए हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि देश से कुपोषण को खत्म करने के उद्देश्य से वेदांता का यह अभियान जागरुकता पैदा करने वाला एक जन आंदोलन है कि कोई भी बच्चा भूखे न सोए।
ये भी पढ़ें – Chennai: स्टालिन ने किया अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल
इसके तहत 3.5 लाख किलोमीटर से अधिक की पूर्व-दौड़ पूरी की जा चुकी है और संकल्पित लक्ष्य का एक-तिहाई हासिल हो चुका है। इस दौड़ के माध्यम से वेदांता ने 10 लाख भोजन के लिए वचन देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। प्रतिभागी द्वारा दौड़े गये प्रत्येक किलोमीटर के लिए कंपनी अपनी प्रमुख सामाजिक प्रभाव पहल ‘नंद घर’ के माध्यम से भोजन का वचन देगी।
वेदांता लिमिटेड की गैर कार्यकारी निदेशक प्रिया अग्रवाल हेब्बार ने कहा,“ वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन के लिए भागीदार बनना हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। कुपोषण मुक्त भारत बनाने की हमारी प्रतिबद्धता के तहत हमारे नंद घर देश भर में सात करोड़ बच्चों और दो करोड़ महिलाओं के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने की दिशा में काम कर रहे हैं। इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए हम हर किसी को दौड़ में शामिल होने के लिए बुला रहे हैं क्योंकि हम साथ मिलकर इसे कर सकते हैं। ”
ये भी पढ़ें – शिंदे खेमा का ‘तीर धनुष’ चुनाव चिह्न पर दावा, आयोग ने मांगा ठाकरे गुट से जवाब