हमीरपुर: आकाशीय बिजली से मवईजार में दो चरवाहों की मौत, एक गंभीर

हमीरपुर: आकाशीय बिजली से मवईजार में दो चरवाहों की मौत, एक गंभीर

हमीरपुर, अमृत विचार। जिले के विकास खंड सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम मवईजार में शुक्रवार की दोपहर बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो चरवाहों की मौत हो गई, जबकि एक झुलस गया है। इस घटना में एक बकरी की भी मौत हुई है। दोनों मृतक अन्य चरवाहों के साथ बकरी चराने खेतों पर गए …

हमीरपुर, अमृत विचार। जिले के विकास खंड सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम मवईजार में शुक्रवार की दोपहर बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो चरवाहों की मौत हो गई, जबकि एक झुलस गया है। इस घटना में एक बकरी की भी मौत हुई है। दोनों मृतक अन्य चरवाहों के साथ बकरी चराने खेतों पर गए थे। जिस नलकूप पर बिजली गिरी है उस समय वहां एक दर्जन लोग मौजूद थे। उनमें महिलाएं भी थीं। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा है।

थाना बिवांर क्षेत्र के ग्राम मवईजार में शुक्रवार की दोपहर बारिश के बीच आसमान में बिजली चमक रही थी, उसी समय रामबाबू प्रजापति के नलकूप में करीब 12 चरवाहे मौजूद थे, वहां आकाशीय बिजली के गिरने से पप्पू ऊर्फ अनीस कुशवाहा (35) पुत्र कैलाश कुशवाहा, बदलू (50) पुत्र भारत कुशवाहा तथा रामजीवन कुशवाहा (37) झुलस गए। साथ में एक बकरी भी झुलस गई, तीनों को आनन-फानन में छानी सीएचसी ले गए। वहां पर रामजीवन को राहत मिल गई किंतु पप्पू उर्फ़ अनीस और बदलू को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

वहीं जब झुलसे लोगों को बाइक से छानी ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में बाइक फिसलने से मवई जार निवासी सुशील कुशवाहा (27) गिरकर घायल हो गया, जिसका उपचार चल रहा है। जिस समय बिजली गिरी नलकूप में बने मकान में पांच महिलाओं के करीब एक दर्जन लोग मौजूद थे। बारिश के कारण सभी कमरे के अंदर थे। जबकि दोनों मृतक नलकूप के बाहर जामुन के पेड़ के नीचे चरही के ऊपर बैठे थे। उनके निकट रामजीवन भी था। तभी आकाशीय बिजली गिरने से एक बकरी की भी मौत हो गई है। एक साथ दो मौतें होने से ग्राम मवईजार में शोक की लहर है।

ये भी पढ़ें-साक्षात्कार : कानपुर सपा विधायक अमिताभ बोले- स्मार्ट सिटी में विकास के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर