Women’s Asia Cup 2022 : छह साल में पहली बार पाकिस्तान से हारा भारत, निदा दार ने खेली 56 रन की पारी

Women’s Asia Cup 2022 : छह साल में पहली बार पाकिस्तान से हारा भारत, निदा दार ने खेली 56 रन की पारी

नई दिल्ली। महिला एशिया कप 2022 में शुक्रवार को सिलहट में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 13 रनों से मात दी। भारतीय टीम को जीत के लिए 138 रनों का टारगेट मिला था। लेकिन, उसकी पूरी पारी 19.4 ओवर में 124 रनों पर सिमट गई। ये टी-20 क्रिकेट में पिछले छह साल में …

नई दिल्ली। महिला एशिया कप 2022 में शुक्रवार को सिलहट में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 13 रनों से मात दी। भारतीय टीम को जीत के लिए 138 रनों का टारगेट मिला था। लेकिन, उसकी पूरी पारी 19.4 ओवर में 124 रनों पर सिमट गई। ये टी-20 क्रिकेट में पिछले छह साल में पाकिस्तान की टीम के खिलाफ भारत की पहली हार है। आखिरी बार 2016 में पाकिस्तान ने भारत को दो रन से हराया था। आपको बता दें कि एशिया कप 2022 में यह भारतीय टीम की पहली हार है। इससे पहले भारत ने अपने पिछले तीनों मैच में जीत हासिल की थी।

हरमनप्रीत कौर ने भी किया निराश

भारत ने मात्र 65 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद क्रीज पर आई कप्तान हरमनप्रीत कौर (12) ने भी अपने प्रशंसकों को निराश किया। विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने निचले क्रम में आकर 13 गेंदो पर 26 रन बनाये मगर तब तक जीत टीम इंडिया के हाथों से लगभग फिसल चुकी थी। पाकिस्तान ने भारत को खेल के हर विभाग में पछाड़ते हुए अहम जीत हासिल की। नसरा संधू ने सर्वाधिक तीन विकेट लिये जबकि सादिया इकबाल और बल्लेबाजी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली निदा डार को दो दो विकेट मिले। इसके अलावा नसरा संधू के चुस्त क्षेत्ररक्षण की बदौलत पाक विकेटकीपर मुनीबा अली ने पूजा वस्त्रकार को रन आउट किया।

निदा दार ने खेली 56 रनों की नाबाद पारी

इससे पहले टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तीन विकेट महज 33 रन पर गंवाने के बाद मुश्किल में नजर आ रही पाकिस्तान की टीम को कप्तान मारूफ ने निदा दार के साथ संभाला। निदा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए 37 गेंदों पर 56 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें उनके पांच चौके और एक छक्का शामिल है। गुजरांवाला की 35 वर्षीय खिलाड़ी के टी-20 करियर का यह छठा अर्द्धशतक था। दूसरे छोर पर मारूफ ने संभल कर खेलते हुये 35 गेंदों पर 32 रन बनाये। मारूफ के आउट होते ही भारत का शिकंजा एक बार फिर पड़ोसी मुल्क पर कस गया और पाक निर्धारित 20 ओवर में 137 ही बना सकी। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा 27 रन पर तीन विकेट चटका कर सबसे सफल गेंदबाज रही जबकि पूजा वस्त्रकार ने 23 रन पर दो विकेट हासिल किये।

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022 : ‘मेरी लोगों से लड़ाई हो जाती है’, भारत-पाक मैच देखने नहीं जाएंगे रमीज राजा

ताजा समाचार

कानपुर में मासूम से स्कूल वैन चालक ने की गंदी हरकत; रोते हुए पहुंची घर, परिजनों के उड़े होश, FIR दर्ज
अनिल टाइगर हत्या मामले को लेकर झारखंड विधानसभा की कार्यवाही स्थगित, धरने पर बैठे भाजपा विधायक
पीलीभीत: बाढ़ ग्रस्त 50 हजार से अधिक आबादी को मिलेगी राहत, 13 परियोजनाएं मंजूर
कानपुर में किशोरी से गैंगरेप में तीन को 20-20 साल कैद: 57-57 हजार रुपये भरना होगा जुर्माना, पीड़िता को मिलेंगे इतने रुपये...
पीलीभीत: फुटपाथ फिर अतिक्रमण से घिरा, ठेले वालों का कब्जा...दुकानों के सामने सामान रखा
कानपुर में अधिवक्ता की हत्या का विरोध; अधिवक्ताओं ने DM को सौंपा ज्ञापन, ये मांगें की...