अयोध्या: पुलिस की मौजूदगी में फटा देसी बम, युवक की हथेली उड़ी

सोहावल, अयोध्या। जिले के रौनाही थाना क्षेत्र अन्तर्गत अम्बरपुर गांव में मारपीट की सूचना पाकर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में ही देसी बम फट गया। जिससे एक युवक की हथेली पूरी तरह उड़ गई। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारपीट की घटना तलाकशुदा भाभी से मिलने आए प्रेमी की पिटाई से …
सोहावल, अयोध्या। जिले के रौनाही थाना क्षेत्र अन्तर्गत अम्बरपुर गांव में मारपीट की सूचना पाकर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में ही देसी बम फट गया। जिससे एक युवक की हथेली पूरी तरह उड़ गई। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारपीट की घटना तलाकशुदा भाभी से मिलने आए प्रेमी की पिटाई से जुड़ी है। पुलिस ने दोनों पक्षों से कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
बताया जाता है कि गुरुवार देर शाम अपने ससुराल में ही रह रही तलाकशुदा एक महिला से उसका प्रेमी मिलने आया। जिसे लेकर ससुराल वाले विरोध करने लगे। इसी दौरान दोनों पक्षों से लाठी डंडे निकल आए और मारपीट शुरू हो गई। एक पक्ष की ओर से देसी बम का भी प्रयोग किया गया। सूचना पर जब पुलिस बल पहुंचा तब भी दोनों पक्षों में मारपीट हो रही थी।
इसी बीच झीनाझपटी के दौरान तलाकशुदा महिला के देवर मेराज के हाथ में रखा देसी बम फट गया जिससे उसकी हथेली उड़ गई। पहले उसे सीएचसी लाया गया जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सीएचसी अधीक्षक डा प्रदीप कुमार ने बताया कि हथेली पूरी तरह उड़ गई है जिससे यहां इलाज मुमकिन नहीं था।
चौकी प्रभारी सत्तीचौरा रवीश कुमार यादव ने बताया कि घायल युवक को इलाज के लिए भेज दोनों पक्षों से 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि तलाक के बाद भी महिला ससुराल में ही रह रही थी और गांव का एक युवक उससे मिलने आता रहता था। इसी को लेकर ससुराल वालों ने विरोध किया जिसके चलते दोनों पक्षों में मारपीट हुई। युवक गैर समुदाय का बताया जाता है।
यह भी पढ़ें:-नोएडा फिल्मसिटी में पुलिस मुठभेड़ के बाद अपराधी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली