Elon Musk Twitter Deal : अमेरिका कोर्ट में ट्विटर-मस्क विवाद पर रोक, डील के लिए दिया 28 अक्टूबर तक का समय
वाशिंगटन। अमेरिका की डेलावेयर कोर्ट ने एलन मस्क और ट्विटर की कानूनी लड़ाई पर कुछ समय के लिए विराम लगा दिया है। कोर्ट ने मस्क को 28 अक्टूबर शाम पांच बजे तक ट्विटर के साथ 44 अरब डॉलर के सौदे को पूरा करने का समय दिया है। साथ ही डील पूरी होने के मकसद से …
वाशिंगटन। अमेरिका की डेलावेयर कोर्ट ने एलन मस्क और ट्विटर की कानूनी लड़ाई पर कुछ समय के लिए विराम लगा दिया है। कोर्ट ने मस्क को 28 अक्टूबर शाम पांच बजे तक ट्विटर के साथ 44 अरब डॉलर के सौदे को पूरा करने का समय दिया है। साथ ही डील पूरी होने के मकसद से मुकदमे पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी है। जानकारी के अनुसार, कोर्ट ने यह भी कहा है कि अगर, मस्क इस सौदे को पूरा नहीं करते हैं तो यह मुकदमा फिर से शुरू होगा और दूसरा पक्ष नवंबर, 2022 में मामले की सुनवाई के लिए फिर से तारीख हासिल कर सकता है। बता दें कि अमेरिकी कोर्ट में 17 अक्टूबर से इस मामले की सुनवाई होने वाली थी।
मूल कीमत पर ही होगी खरीदी
इसी बीच टेस्ला और स्पेसएक्स कंपनी के मालिक एलन मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदने के लिए फिर से एक्टिव हो गए हैं। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क अब ट्विटर को 54.20 डॉलर प्रति शेयर की मूल कीमत पर खरीदने का ऑफर दिया है। ट्विटर के इन्वेस्टर रिलेशन डिपार्टमेंट ने इंटरनल मेमो जारी कर इसकी पुष्टि भी की है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, एलन मस्क ने संभावित रूप से विवादास्पद अदालती लड़ाई से बचने के लिए ये फैसला लिया है।
’44 अरब डॉलर में खरीदने का दिया था ऑफर’
एलन मस्क ने इस साल 13 अप्रैल को ट्विटर खरीदने का ऐलान किया था। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को 54.2 डॉलर प्रति शेयर के रेट से 44 अरब डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया था। बाद में स्पैम और फेक अकाउंट्स की वजह से उन्होंने उस डील को ही होल्ड पर रख दिया। मई की शुरुआत में SEC फाइलिंग में ट्विटर ने कहा था कि उनके प्लेटफॉर्म पर सिर्फ पांच परसेंट ही स्पैम अकाउंट हैं। इसी बात को लेकर ट्विटर और मस्क के बीच शुरू हुआ था। इसके बाद आठ जुलाई को मस्क ने डील तोड़ने का फैसला किया, जिसके बाद ये विवाद कोर्ट में पहुंच गया था। लेकिन, अब एलन मस्क फिर इस डील को लेकर गंभीर हो गए हैं।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में आतंकी हमले का खतरा, अमेरिका ने जारी की एडवाइजरी