लखनऊ: बड़े शिक्षण संस्थान अपने नजदीक के सरकारी प्राइमरी व जूनियर स्कूलों को लेंगे गोद

लखनऊ, अमृत विचार । यूपी में अब प्राइवेट यूनिवर्सिटी, विद्यालय या मन्यता प्राप्त संस्थान अपने नजदीक के सरकारी प्राइमरी व जूनियर स्कूलों को गोद लेंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत ट्विनिंग पेयरिंग (युग्मन) का पालन करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिया है। …

लखनऊ, अमृत विचार । यूपी में अब प्राइवेट यूनिवर्सिटी, विद्यालय या मन्यता प्राप्त संस्थान अपने नजदीक के सरकारी प्राइमरी व जूनियर स्कूलों को गोद लेंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत ट्विनिंग पेयरिंग (युग्मन) का पालन करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिया है।

इसके तहत 5 से 8 किलोमीटर के दायरे में स्थित सरकारी प्राइमरी या जूनियर स्कूलों के साथ ट्विनिंग की जाएगी। इस योजना के तहत दोनों संस्थानों के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक और शिक्षक मंथन कर रणनीति तय करेंगे और ट्विनिंग करेंगे और दोनों के साथ-साथ लर्निंग के लिए वातावरण तैयार करने के लिए कार्ययोजना तैयार की जाएगी। इससे एक शैक्षिक हब तैयार होगा। इस माध्यम से दोनों संस्थाओं के संसाधनों तक सभी छात्रों की पहुंच बन पाएगी।

दरअसल, अब दो संस्थानों के बीच मेंटरशिप कार्यक्रम की तर्ज पर जिस संस्थान के पास बेहतर संसाधन होंगे, वह दूसरे के साथ शेयर करेगा। ऐसे में लाइब्रेरी, खेल का मैदान, आईटी संसाधन, सांस्कृति व खेल की गतिविधियों के मिलाजुला लर्निंग प्रोग्राम चलेगा। कुलमिलाकर अब परिषदीय स्कूल निजी या एडेड स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी से शिक्षण संबंधी सहयोग ले सकेंगे। इसकी मॉनिटरिंग के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी।

यह भी पढ़ें-लखनऊ: केजीएमयू एवं एराज यूनीवर्सिटी की 16 वीं वार्षिक कान्फ्रेन्स आज