बांदा: नम आंखों से दी मां भगवती को विदाई, विसर्जित की देवी प्रतिमा

बांदा: नम आंखों से दी मां भगवती को विदाई, विसर्जित की देवी प्रतिमा

बांदा, अमृत विचार। शारदीय नवरात्र में नौ दिनों तक भक्ति और साधना के बाद भक्तों ने नम आंखों से माता की जयकारों के साथ आरती उतारी और ढोल-नंगाड़ा व डीजे पर थिरकते हुए विदाई दी। अतर्रा कस्बा समेत ग्रामीण क्षेत्र में केन कैनाल में एक सैकड़ा से अधिक प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ। बदौसा में बागै …

बांदा, अमृत विचार। शारदीय नवरात्र में नौ दिनों तक भक्ति और साधना के बाद भक्तों ने नम आंखों से माता की जयकारों के साथ आरती उतारी और ढोल-नंगाड़ा व डीजे पर थिरकते हुए विदाई दी। अतर्रा कस्बा समेत ग्रामीण क्षेत्र में केन कैनाल में एक सैकड़ा से अधिक प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ। बदौसा में बागै नदी तट के मुक्ति धाम व दुबरिया घाट तथा बिसाहिल नाले में माता की प्रतिमायें विसर्जित कीं।

शारदीय नवरात्र महोत्सव के बाद गुरुवार को कस्बे के प्रमुख देवी पांडालों समेत गली व मोहल्ले में सजी आधा सैकड़ा से अधिक प्रतिमाओं मां के भक्तों ने नम आखों से केन कैनाल में विसर्जन किया। पूर्वाह्न 11 बजे से ही कस्बे के गांधी चौक, स्टेशन रोड, बदौसा रोड, नरैनी रोड, कटरा बाजार, चूड़ी गली, ओरन रोड समेत सभी देवी प्रतिमाओं के साथ सैकड़ों की तादाद में दुर्गा सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने माता की आरती उतारी, जिसमें शामिल होने को भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।

नम आंखों से माता के जयकारे लगाते हुए आयोजक प्रतिमाओं को लेकर कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौराबाबा धाम पहुंचे। वहां पूजा अर्चना के बाद बदौसा रोड स्थित केन कैनाल में प्रतिमाओं का विसर्जन किया। माता के भक्ति गीतों और डीजे की धुन पर रंग व गुलाल उड़ाते हुए भक्त पूरे रास्ते थिरकते रहे। इस दौरान रास्ते में जमकर आतिशबाजी भी हुई।

उधर, आसपास के ग्रामीण क्षेत्र लोधन पुरवा व बिसंडा रोड की प्रतिमाओं को लेकर दुर्गा समिति के कार्यकर्ता बिसंडा रोड बड़ी नहर पहुंचे और प्रतिमाओं का विसर्जन किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी विकास यादव विसर्जन जुलूस की तैयारियों का जायजा लिया। थाना प्रभारी अतर्रा अनूप दुबे, थाना प्रभारी बदौसा धर्मेंद्र कुमार, उप निरीक्षक, कृपाशंकर मिश्रा व गुलाब चंद्र यादव पुलिस बल के साथ पी.ए. सी. बल मुस्तैद रहे और सुरक्षा व्यवस्था देखते रहे।

ये भी पढ़ें-अयोध्या: भारी बारिश के बीच विसर्जन, भंडारा आयोजकों को 20 लाख का नुकसान

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री