मुरादाबाद : एसडीएम कोर्ट से फाइल गायब, संदेह में दो सेवानिवृत्त लिपिक

मुरादाबाद : एसडीएम कोर्ट से फाइल गायब, संदेह में दो सेवानिवृत्त लिपिक

मुरादाबाद,अमृत विचार। सदर तहसीलदार की कोर्ट से सरकारी फाइल गायब होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। एसडीएम सदर ने फाइल गायब होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए दो संदिग्ध पूर्व लिपिकों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। एसडीएम के रुख से लिपिक के होश उड़े हुए …

मुरादाबाद,अमृत विचार। सदर तहसीलदार की कोर्ट से सरकारी फाइल गायब होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। एसडीएम सदर ने फाइल गायब होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए दो संदिग्ध पूर्व लिपिकों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। एसडीएम के रुख से लिपिक के होश उड़े हुए हैं।

सदर तहसीलदार कार्यालय में संग्रह क्लर्क के पद पर कार्यरत जहीर अहमद के मुताबिक 28 सितंबर को एडीएम वित्त व राजस्व ने उपजिलाधिकारी सदर से एक फाइल तलब की। बताया कि पाकबड़ा थाना क्षेत्र से संबंधित फाइल एसडीएम सदर व तहसीलदार कोर्ट से वर्ष 2002 में निस्तारित है, उससे संबंधित मुकदमा रेवेन्यू कोर्ट में चल रहा है। मोहम्मद यासीन बनाम बानो नीलामी पत्रावली को रेवेन्यू कोर्ट ने तलब किया है।

एडीएम का पत्र मिलते ही एसडीएम व सदर तहसीलदार कोर्ट में खलबली मच गई। बीते पांच दिनों तक चली लंबी तलाश के बाद भी फाइल का पता नहीं लगा। सदर एसडीएम प्रशांत तिवारी के मुताबिक जिस वक्त फाइल कोर्ट कार्यालय में थी, तब लिपिक रजनी शर्मा व नईम उददीन लिपिक के रूप में तैनात थे। दोनों लिपिक फिलहाल सेवानिवृत्त हो चुके हैं। ऐसे में दोनों ही सेवानिवृत्त लिपिक संदेह के घेरे में हैं। दोनों को नोटिस जारी करते हुए फाइल ढूंढने में मदद करने की अपील की गई। फिर भी फाइल का पता नहीं लगा। ऐसे में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

पाकबड़ा से संबंधित एक मामला राजस्व परिषद मे ंविचाराधीन है। उक्त प्रकरण में राजस्व परिषद ने संबंधित फाइल मुरादाबाद से तलब की है। छानबीन में पता चला कि संबंधित फाइल सदर तहसीलदार की कोर्ट से गायब है। प्रकरण में तत्कालीन दो लिपिक संदेह के घेरे में हैं। उनके खिलाफ तहरीर सिविल लाइंस पुलिस को दी गई है। दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। -प्रशांत तिवारी, एसडीएम सदर

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: बैंकों की तरह डाकघरों में भी अब डीबीटी के जरिए पैसा आसानी से होगा ट्रांसफर

ताजा समाचार

लखनऊः आश्रम पद्धति के स्कूलों में खाली पड़े 1000 के अधिक पद, छात्रों की पढ़ाई पर पड़ रहा बुरा असर
पूर्व कप्तान शॉन पोलॉक ने कहा-वाइड पर गेंदबाजों को छूट देने पर विचार कर रही है आईसीसी क्रिकेट समिति
Whatsapp पर कई महिला कांस्टेबल का फोटो लगाकर करता था वसूली, सिपाही गिरफ्तार...SP ने किया निलंबित
Bareilly: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 5000 यात्रियों के अकाउंट में रेलवे ने डाले 2000000 रुपये
अवैध रूप से सजाकर बाजार, पिलाई जा रही शराब, उप जिला आबकारी आयुक्त ने साधी चुप्पी
Venezuela : निकोलस मादुरो ने विरोधों के बीच राष्ट्रपति के तौर पर ली शपथ, बोले-बड़ी जीत, मैं लोगों का ऋणी हूं