प्रयागराज: इस बार पहले से और खास होगा माघ का मेला, तैयारियां शुरू

प्रयागराज: इस बार पहले से और खास होगा माघ का मेला, तैयारियां शुरू

प्रयागराज। प्रयागराज का प्रसिद्ध माघ मेला इस बार पिछले साल की अपेक्षा और भी ज्यादा खास होने वाला है। मेले को खास बनाने के लिए यहां के जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू की है। इस संबंध में जिला प्रशासन की ओर से पहली बैठक भी हो चुकी है। अधिकारियों के मुताबिक मेले को …

प्रयागराज। प्रयागराज का प्रसिद्ध माघ मेला इस बार पिछले साल की अपेक्षा और भी ज्यादा खास होने वाला है। मेले को खास बनाने के लिए यहां के जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू की है। इस संबंध में जिला प्रशासन की ओर से पहली बैठक भी हो चुकी है। अधिकारियों के मुताबिक मेले को लेकर इस बार अलग तरह का रोडमैप तैयार किया जा रहा है। मेले में लगने वाली बाहरी दुकानों के लिए जिला क्षेत्रिय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। इसके साथ ही मेले में भीड़ के अनुसार बेहतर सुरक्षा व्यवस्था रहे इस पर भी फोकस किया जा रहा है। इस बारे में मेला ओएसडी संत कुमार का कहना है कि 2023 में मेला समय से शुरू हो सके इसके लिए इसका पूरा ध्यान दिया जा रहा है।

विदेशी मेहमानों के रुकने लिए होगी अलग व्यवस्था
प्रयागराज के इस माघ मेले में विदेशी मेहमानों के रुकने और उनकी सुरक्षा के खास इंतजाम किए जायेंगे। इस बार करीब 12 हेक्टरेयर स्विस कॉटेज की टेंट सिटी बनेगी। यहां सभी कॉटेज प्रवासी भारतीयों, विदेशी नागरिकों व देश के आम पर्यटकों और श्रद्धालुओं को किराये पर दिये जायेंगे। इसमें मेहमानों के रुकने में दिक्कत न हो इसके लिए भी सभी मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जायेगा।