मथुरा: ‘अग्नि परीक्षा‘ से गुजरेगी खाकी, हजारों की संख्या में जन सैलाब बनेगा साक्षी

मथुरा: ‘अग्नि परीक्षा‘ से गुजरेगी खाकी, हजारों की संख्या में जन सैलाब बनेगा साक्षी

मथुरा/कोसीकलां, अमृत विचार। ऐतिहासिक लक्खी मेले श्रीराम-भरत मिलाप का आयोजन आज भरतमिलाप चौक पर किया जाएगा। जिसका हजारों की संख्या में जन सैलाब साक्षी बनेगा। इसकी निगरानी रखने के लिए खाकी को कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी। क्योकि नगर में प्रारम्भ हुई रामलीला महोत्सव में प्रशासन को हल्की फुल्की घटनाओ से दो चार होना पड़ा है। …

मथुरा/कोसीकलां, अमृत विचार। ऐतिहासिक लक्खी मेले श्रीराम-भरत मिलाप का आयोजन आज भरतमिलाप चौक पर किया जाएगा। जिसका हजारों की संख्या में जन सैलाब साक्षी बनेगा। इसकी निगरानी रखने के लिए खाकी को कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी। क्योकि नगर में प्रारम्भ हुई रामलीला महोत्सव में प्रशासन को हल्की फुल्की घटनाओ से दो चार होना पड़ा है। इसे प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार के नेतृत्व में एस.एस.आई एस.के तोमर, सहित सभी चौकी प्रभारियों ने मिलकर संभाला।

यह भी पढ़ें- मथुरा: अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन, हंसा-हंसाकर लोगों को किया लोटपोट

छह अक्टूबर को भरतमिलाप चौक पर धूमधाम से आयोजित होने वाले लक्खी मेला श्रीराम-भरत मिलाप मेले की साक्षी हजारों की भीड़ बनेगी। मानव श्रखंला के कन्धों पर होकर पुष्पक विमान में सवार होकर आये अपने भ्राता राम से मिलने के लिए आतुर भ्राता भरत उनसे मिलेंगे। दूर-दराज दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, आदि से आयी लाखों की भीड अयोध्या वासियों के रूप में अश्रूपूरित नेत्रों से जय-जयकार करते हुए 14 वर्ष बाद लौटे प्रभु श्रीराम के दर्शन करेंगे। जिनकी निगरानी करने के लिए खाकी को अग्नि परीक्षा से गुजरना होगा।
….कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न होगा मेला

अतिसंवेदनशील माना जाने वाले कोसीकलां में आयोजित लक्खी मेले श्रीराम-भरतमिलाप को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस.पी.देहात, सीओ छाता कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं। प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से नगर को छह सैक्टरो में बांटा गया है।

नगर के सभी प्रवेश द्वारों पर वैरीकेटिंग लगायी गयी है। सायं पांच बजे के बाद चौपहिया वाहनों को शहर के अन्दर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। नगर के चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा होगा। इसके लिए 320 पुलिसकर्मी, 80 रिक रूट कांस्टेबल, 40 महिला पुलिस कर्मी, सादा वर्दी में तैनात 50 पुलिसकर्मी, 60 एस. आई, 15 एस.एस.आई, 60 होमगार्ड, एक कंपनी पीएसी, खुफिया विभाग के कर्मचारियों के साथ एक दस्ता घुडसवार पुलिस, टीयर गैस, दमकल, एंबूलेंस तथा दो कंपनी पीएसी को रिर्जव में रखा गया।

यह भी पढ़ें- मथुरा: असत्य पर सत्य की हुई जीत, धूं-धूं कर जल उठा रावण का प्रतीकात्मक पुतला

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री