अपना गृह क्षेत्र गंवाने के लिए टीआरएस ने अपना नाम बदला: भाजपा

अपना गृह क्षेत्र गंवाने के लिए टीआरएस ने अपना नाम बदला: भाजपा

हैदराबाद। भारतीय जनता पार्टी तेलंगाना प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता के. कृष्ण सागर राव ने बुधवार को कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव द्वारा राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश करने की घोषणा करना एक दुस्साहस है जबकि वह अपनी सरकार को वित्तीय रूप से चलाने के लिए एक विफल प्रयास कर रहे हैं। एक बयान …

हैदराबाद। भारतीय जनता पार्टी तेलंगाना प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता के. कृष्ण सागर राव ने बुधवार को कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव द्वारा राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश करने की घोषणा करना एक दुस्साहस है जबकि वह अपनी सरकार को वित्तीय रूप से चलाने के लिए एक विफल प्रयास कर रहे हैं। एक बयान में सागर ने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी क्षेत्रीय दल ने अपनी राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा को बढ़ावा दिया है। 1947 के बाद से कई क्षेत्रीय दलों ने ऐसी कोशिश की है और असफल रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Kerala: PFI के संबंध आरोप में पुलिस अधिकारी निलंबित

अन्नाद्रमुक, द्रमुक, तेदेपा, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, जनतादल (यूनाइटेड), तृणमूल कांग्रेस और हाल ही में आम आदमी पार्टी कुछ ऐसे ही दल हैं। उन्होंने कहा कि मैं आश्चर्यचकित हूं कि टीआरएस से बीआरएस नाम बदल लेने से कोई पार्टी राष्ट्रीय पार्टी कैसे बन सकती है। उन्होंने कहा कि एक पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता लेने के लिए कई राज्यों में एक निश्चित मतदान प्रतिशत प्राप्त करने की आवश्यकता होती है।

सागर ने कहा कि भाजपा का मानना है कि कोई ‘तेलंगाना मॉडल’ नहीं है और यह केवल सीएम केसीआर की एक कपोल कल्पना है। उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसा मॉडल देश में नहीं चल सकता है, जिसका कोई अस्तित्व ही नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री केसीआर की यह पहल आत्मघाती होगी। उन्होंने कहा कि टीआरएस से बीआरएस का नाम बदलने से उनको अपने घरेलू राज्य में भी नुकसान होगा, जबकि वह एक अनावश्यक राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा पाले हुए हैं।

ये भी पढ़ें- इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला की तबीयत खराब, गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती

 

 

ताजा समाचार

Allahabad High Court Decision : अलीगढ़ लोकसभा चुनाव की सीसीटीवी और वीडियोग्राफी सुरक्षित रखने का निर्देश
Kanpur में रिटायर डॉक्टर से 1.14 करोड़ की ठगी; साइबर ठगों ने इस तरह बनाया निशाना...रिपोर्ट दर्ज
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : जुबैर के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में जोड़ी गई नई धाराओं की दी जानकारी
Unnao: भतीजे ने डंडा मारकर वृद्ध चाची को उतारा मौत के घाट, इस बात को लेकर दोनों में हुआ था विवाद...परिजनों में मची चीख पुकार
Ayodhya News : डॉ. मंजूषा दोबारा चुनी गई आईएमए अध्यक्ष डॉ दिलीप बने सचिव
Ayodhya News : अयोध्या की 12 सड़के होंगी चौड़ी, जानिये उन जगहों का नाम जहां पर शुरू होगा काम