प्रचंड बारिश : दशहरे में खलल, अब बचाए जा रहे “लंकेश”

प्रचंड बारिश : दशहरे में खलल, अब बचाए जा रहे “लंकेश”

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी में विजयदशमी की सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों को बेचैन कर दिया। ऐसे में दर्शकों की निगाहें गुरूवार से इकाना स्टेडियम पर होने जा रही इंडिया- साउथ अफ्रीका मैच सीरिज पर टिकी है। तो दूसरी तरफ जगह-जगह लंकेश वध के बाद रावण दहन की तैयारियों पर है। हालांकि, …

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी में विजयदशमी की सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों को बेचैन कर दिया। ऐसे में दर्शकों की निगाहें गुरूवार से इकाना स्टेडियम पर होने जा रही इंडिया- साउथ अफ्रीका मैच सीरिज पर टिकी है।

तो दूसरी तरफ जगह-जगह लंकेश वध के बाद रावण दहन की तैयारियों पर है। हालांकि, मूसलाधार बारिश ने लोगों के अरमानों को भी भीगो कर रख दिया है। जहां लंकेश के पुतले तैयार किए हैं। उन्हें बारिश से बचाने के लिए लोग इंतजाम करने लगे हैं।

आपको बता दें कि राजधानी के गोमतीनगर क्षेत्र स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में बारिश में लंकेश को बचाने के लिए प्लास्टिक की शीट से ढका गया, तो वहीं मेट्रो सिटी के अलावा जनेश्वर मिश्र पार्क, एचएएल, अलीगंज सेक्टर आठ चौराहा में तैयार हो चुके दशानन के पुतले भीग कर गल गए।

इसके अलावा बारिश में डीपीएस एल्डिको के सामने स्थित पार्क में लगा दुर्गा पूजा पंडाल गिर गया। मौके पर एक महिला दबकर मामूली रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।

वहीं दर्शकों को इस बात की चिंता है बारिश बदस्तूर जारी रही तो क्रिकेट सीरिज का मजा भी किरकिरा न हो जाए। जबकि मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए सूचना दी कि विदाई कर रहा मानसून लखनऊ के साथ सटे जनपद पर मेहरबान है।

यह भी पढ़ें:- दशहरा मेला : विरासत में पूर्वजों से मिले हुनर से भाईचारे का संदेश दे रहा राजू फकीरा

ताजा समाचार