गौतमबुद्ध नगर: बिल्डर के ऊपर एनजीटी ने लगाया 18 करोड़ का जुर्माना, अदा न करने पर होगी बड़ी कार्रवाई

गौतमबुद्ध नगर: बिल्डर के ऊपर एनजीटी ने लगाया 18 करोड़ का जुर्माना, अदा न करने पर होगी बड़ी कार्रवाई

गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। नोएडा से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। एनजीटी ने अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई नोएडा में की है। शहर के नामी बिल्डर के खिलाफ 18 करोड रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इस बिल्डर ने अत्यधिक निर्माण करके एनजीटी के नियमों का उल्लंघन किया। इसी को …

गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। नोएडा से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। एनजीटी ने अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई नोएडा में की है। शहर के नामी बिल्डर के खिलाफ 18 करोड रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इस बिल्डर ने अत्यधिक निर्माण करके एनजीटी के नियमों का उल्लंघन किया। इसी को लेकर एनजीटी ने कार्रवाई की है। एनजीटी ने आदेश दिया है कि अगर 1 महीने के भीतर बिल्डर ने पैसा जमा नहीं किया तो प्रशासन को जुर्माने की राशि वसूलने का जिम्मा दिया जाएगा।

एनजीटी से मिली जानकारी के मुताबिक बिल्डर के द्वारा 5 टावर में निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। इसी वजह से एनजीटी ने एक्सप्रेस जेनिथ बिल्डर के खिलाफ 18 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है।

एनजीटी का आदेश है कि बिल्डर को 4 हफ्ते के भीतर जुर्माने की राशि जमा करनी होगी, लेकिन अगर 4 हफ्ते के दौरान पैसा जमा नहीं किया तो बिल्डर से पैसा वसूलने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन को दी जाएगी।

ये भी पढ़ें-पीलीभीत: एक ऐसी रामलीला…जहां रावण के तीन पात्र त्याग चुके हैं प्राण