मेरठ: दिनदहाड़े व्यापारी को घायल कर चार लाख लूटे, जांच में जुटी पुलिस
मेरठ, अमृत विचार। जिले में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक बड़ी लूट को अंजाम दिया। यहां शहर के बीचों बीच दिनदहाड़े बदमाशों ने कपड़ा व्यापारी को निशाना बनाया। दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने व्यापारी के सिर में डंडा मारकर करीब चार लाख रुपये लट लिए। सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने मौके पर पहुंचकर प्रकरण …
मेरठ, अमृत विचार। जिले में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक बड़ी लूट को अंजाम दिया। यहां शहर के बीचों बीच दिनदहाड़े बदमाशों ने कपड़ा व्यापारी को निशाना बनाया। दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने व्यापारी के सिर में डंडा मारकर करीब चार लाख रुपये लट लिए। सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने मौके पर पहुंचकर प्रकरण की जानकारी ली।
शहर की गांधी कॉलोनी निवासी अर्पित जग्गा की चद्रा टॉकेज के पास कपड़े की दुकान है। बुधवार सुबह वह घर से स्कूटी पर सवार होकर दुकान के लिए निकला था। अंसारी रोड पर दो बाइक पर सवार होकर पीछे से आए चार युवकों ने अर्पित के सिर में डंडा मारा, जिससे स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया।
ये भी पढ़ें-भारतीयों का सपना हुआ पूरा…दुबई में खुला नया भव्य हिंदू मंदिर, 16 देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित