Jammu-Kashmir: शोपियां में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में मारे गए 3 आतंकी, मूलू में भी एक ढेर

शोपियां। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में 4 आतंकी मारे गए हैं। शोपियां के द्राच इलाके में मंगलवार रात से चल रहे मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश ए मोहम्मद के 3 आतंकियों को मार गिराया। जबकि शोपियां के ही मूलू इलाके में हुए एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी …
शोपियां। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में 4 आतंकी मारे गए हैं। शोपियां के द्राच इलाके में मंगलवार रात से चल रहे मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश ए मोहम्मद के 3 आतंकियों को मार गिराया। जबकि शोपियां के ही मूलू इलाके में हुए एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी ढेर हुआ है। मूलू में मुठभेड़ जारी है।
ये भी पढ़ें : अमित शाह का ‘मिशन कश्मीर’: महानवमी पर मां वैष्णो देवी के दर्शन, राजौरी से विरोधियों पर निशाना
द्राच इलाके में मारे गए दो आतंकवादी हनान बिन याकूब और जमशेद पुलवामा के पिंगलाना में 10 अक्टूबर को एसपीओ जावेद डार की हत्या और पुलवामा में 24 सितंबर को पश्चिम बंगाल के एक मजदूर की हत्या में शामिल थे। पुलिस के मुताबिक, द्राच में आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर में DG जेल हेमंत लोहिया की हत्या से सनसनी, मुख्य आरोपी नौकर यासिर अहमद गिरफ्तार