कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास के संरक्षकों का पर्दाफाश करे योगी सरकार: मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की गिरफ्तारी पर संतोष जताते हुये कहा कि उन्हे भरोसा है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब दुर्दांत अपराधी के राजनीतिक संरक्षकों और षडयंत्रकारियों का भी पर्दाफाश करेगी। मायावती ने गुरूवार काे ट्वीट किया “कानपुर-काण्ड का दुर्दान्त अपराधी विकास दुबे को काफी …

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की गिरफ्तारी पर संतोष जताते हुये कहा कि उन्हे भरोसा है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब दुर्दांत अपराधी के राजनीतिक संरक्षकों और षडयंत्रकारियों का भी पर्दाफाश करेगी।

मायावती ने गुरूवार काे ट्वीट किया “कानपुर-काण्ड का दुर्दान्त अपराधी विकास दुबे को काफी लम्बी जद्दोजहद के बाद अन्ततः मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्त में लिए जाने के बाद अब इसके तमाम आपराधिक सांठगांठ व माफियागिरी आदि का पर्दाफाश होने का यूपी व देश की जनता को काफी इन्तजार है।”

उन्होने कहा “ इतना ही नहीं बल्कि जनता को इस बात की भी प्रतीक्षा है कि विकास दुबे के साथ-साथ उसके जघन्य अपराधों सेे जुड़े व सम्बंधित सभी सरकारी व राजनीतिक संरक्षकों एवं षडयंत्रकारियों को भी उत्तर प्रदेश सरकार जल्द से जल्द सख्त सजा जरूर दिलाए।”

गौरतलब है कि राज्य में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस विकास दुबे की गिरफ्तारी पर सरकार को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस ने तो कानपुर कांड और विकास की गिरफ्तारी की सीबीआई जांच की मांग तक कर डाली है।

ताजा समाचार