मुरादाबाद : चिटफंड कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी व ठगी का मुकदमा

मुरादाबाद : चिटफंड कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी व ठगी का मुकदमा

मुरादाबाद, अमृत विचार। फरार चल रही चिटफंड कंपनी के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मझोला पुलिस ने धोखाधड़ी व ठगी का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि ग्राहकों से कंपनी कर्मियों ने लाखों रुपये लिए थे। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है। संभल जोया रोड स्थित खानपुर घुम्मार गांव निवासी अशोक कुमार …

मुरादाबाद, अमृत विचार। फरार चल रही चिटफंड कंपनी के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मझोला पुलिस ने धोखाधड़ी व ठगी का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि ग्राहकों से कंपनी कर्मियों ने लाखों रुपये लिए थे। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

संभल जोया रोड स्थित खानपुर घुम्मार गांव निवासी अशोक कुमार के मुताबिक, मझोला थाना क्षेत्र में दिल्ली रोड स्थित स्प्रिंग फील्ड स्कूल के सामने प्रो ग्रीन एग्या इंडिया नाम की एक कंपनी कोहली कंपलैक्स के प्रथम तल पर संचालित थी। कंपनी के डाइरेक्टर के रूप में हाजी इस्तेखार हुसैन निवासी गांव रायखुर्द वर्तमान निवासी थाना नखासा संभल व अहसान कार्यरत थे। इनके साथ कुछ और व्यक्ति भी कंपनी के दफ्तर में काम कर रहे थे।

वाद दाखिल करते हुए पीड़ित ने कोर्ट को बताया कि वर्ष 2010 में डारेक्टर हाजी इस्तेखार हुसैन व अहसान ने कंपनी का नाम बदल दिया। कंपनी बुद्धि विहार आवास विकास कॉलोनी से संचालित होने लगी। कंपनी के चेयरमैन अहमद अली उस्मानी से अशोक व उसकी पत्नी संतोष सैनी ने पहली पॉलिसी खरीदी थी। तब कंपनी ने अशोक को अपना एजेंट बना दिया। एजेंट बनने के बाद अशोक ने अन्य लोगों को भी कंपनी की पॉलिसी खरीदने के लिए प्रेरित किया। दर्जनों लोगों से पीड़ित ने लाखों रुपये कंपनी में जमा कराए।

इसके एवज में कंपनी जो रसीद जारी करती थी, उस पर कंपनी कर्मियों के हस्ताक्षर हैं। पॉलिसी पूर्ण होने के बाद ग्राहक रुपये की निकासी के लिए कंपनी का चक्कर काटने लगे। इसके कुछ दिन बाद पता चला कि ग्राहकों के लाखों रुपये कंपनी फरार हो चुकी है। कार्यालय पर ताले जड़े मिले। तब अशोक ने कंपनी के चेयरमैन व अन्य कर्मचारियों से संपर्क साधने की कोशिश की। लेकिन संपर्क नहीं होने पर आरोपियों के खिलाफ तहरीर लेकर वह मझोला थाने पहुंचा। गुहार अनसुनी होने पर पीड़ित ने कोर्ट में वाद दाखिल किया। कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया। मझोला थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है। फरार आरोपियों की तलाश हो रही है।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर: भगवान गणेश की मूर्ति खंडित करने पर तनाव, हंगामा

ताजा समाचार