दिल्ली में डेंगू का खतरा! पिछले एक हफ्ते में आए 412 नए केस, सितंबर में कुल 693 मामले

दिल्ली में डेंगू का खतरा! पिछले एक हफ्ते में आए 412 नए केस, सितंबर में कुल 693 मामले

नई दिल्ली। दिल्ली में डेंगू का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली नगर निगम की ओर से जारी किए गए आकंड़ों के अनुसार अगस्त में जहां 75 मामले पाए गए थे वहीं सितंबर का आंकड़ा 600 केस के पार चला गया है। MCD द्वारा सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में …

नई दिल्ली। दिल्ली में डेंगू का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली नगर निगम की ओर से जारी किए गए आकंड़ों के अनुसार अगस्त में जहां 75 मामले पाए गए थे वहीं सितंबर का आंकड़ा 600 केस के पार चला गया है।

MCD द्वारा सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में डेंगू के 412 मामले और सितंबर के महीने में कुल 693 मामले सामने आए। इस साल अब तक 937 मामले सामने आए हैं और डेंगू से कोई मौत नहीं हुई है।

एमसीडी ने कहा कि 28 सितंबर तक के आंकड़ों के अनुसार सेंट्रल दिल्ली में 34, सिटी एसपी से 17, सिविल लाइन से 23, करोल बाग से 19, केशव पुरम से 26, नजफगढ़ से 31 और नरेला से 20 मामले पाए गए। वहीं रोहिणी में 22, उत्तरी शाह 21, दक्षिणी शाह 23, दक्षिणी दिल्ली में और पश्चिमी दिल्ली में 34 मामले पाए गए। इसके अलावा एनडीएमसी क्षेत्र में 6, दिल्ली कैंट में 13 और रेलवे में 1 मामले पाए गए।

ये भी पढ़ें- उद्धव पर बरसे भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष, बोले- कटाक्ष करना बंद करें, अन्यथा…

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे